Advertisement

सेना के जवान पास मिली हेरोइन और विस्फोटकों की खेप, गिरफ्तार

सूरतगढ़ सेना छावनी में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर तैनात समर्थलाल मीणा श्रीगंगानगर से जयपुर की बस में 3.5 किलो हेरोइन और विस्फोटक लेकर बस में चढ़ा ही था कि बीएसएफ और पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने उसे धर दबोचा.

राजस्थान के सूरतगढ़ का मामला राजस्थान के सूरतगढ़ का मामला
प्रियंका झा/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सेना की छावनियों में घुसपैठ करनी शुरु कर दी है. बॉर्डर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर जब पुलिस और बीएसएफ के जवान देश के सबसे बड़े सैन्य छावनियों में से एक राजस्थान के सूरतगढ़ छावनी पहुंची तो हैरान रह गई. सेना का जवान तस्करी और हथियारों का एजेंट निकला. इस जवान के पास से 18 करोड़ की हेरोइन सहित 2.8 किलो विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद हुआ है.

Advertisement

पंजाब सीमा पर सख्ती के बाद तस्कर राजस्थान सीमा की तरफ रुख कर रहे हैं. सूरतगढ़ सेना छावनी में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर तैनात समर्थलाल मीणा श्रीगंगानगर से जयपुर की बस में 3.5 किलो हेरोइन और विस्फोटक लेकर बस में चढ़ा ही था कि बीएसएफ और पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने उसे धर दबोचा. बीएसएफ और पुलिस को सेना के इस जवान के पास बस में हीरोइन होने की खबर थी जिसकी सूचना पर दबिश दी गई. जहां इस शख्स से हेरोइन तो बरामद हुई लेकिन साथ ही साथ मिले विस्फोटक और डेटोनेटर ने सभी के होश उड़ा दिए. जिसकी सूचना के साथ ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है. इस घटना से हैरान सेना के जवान भी डूंगरगढ़ थाने में जवान से पूछताछ के लिए पहुंचे हैं.

Advertisement

बीकानेर के एसपी अमनदीप कपुर ने बताया कि खुफिया विभाग से इसकी सूचना आई थी. इस पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को नाकेबंदी के निर्देश दिए गए एवं बीकानेर से रवाना बस के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने से पहले ही बस को रुकवा लिया. बस में सवार सूरतगढ़ सेना छावनी में वरिष्ठ लेखा परीक्षक पद पर कार्यरत आर्मी के जवान सर्मथलाल मीणा की तलाशी ली गई तो उसके पैरों के पास सिमेंट के थैले में सामान पड़ा था. इसके बार में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर जांच की गई तो उसमें 18 करोड़ बाजार मूल्य की 3.5 किलो हेरोइन एवं 2.8 किलो विस्फोटक, डेटोनेटर के साथ मिला.

हेरोइन एवं विस्फोटक दोनो एक साथ मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई एवं घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएसएफ, पुलिस एवं आईबी, सीआईडी की टीम ने संयुक्त रूप से पूछताछ की. प्राथमिक सूचना के अनुसार हेरोइन बॉर्डर पार भेजना था और पंजाब सीमा पर सख्ती की वजह से राजस्थान सीमा पर आई थी. ये जवान पंजाब के एक जवान के संपर्क में आकर हेरोइन तस्करी के लिए तैयार हुआ था. जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. लेकिन आर्मी के जवान के पास से हेरोइन एवं डेटोनेटर युक्त विस्फोटक सामान मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अभी तक साफ नही हो पाया है कि ये विस्फोटक किसे पहुंचाने के लिए और कहां ले जा रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एवं एक्सप्लोजीव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement