Advertisement

बरेली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर सेना के जवान की सरेआम हत्या

साथी सैनिक की पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाश ने सरेआम गोली मारकर लांस नायक अनिल की हत्या कर दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • बरेली,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

बरेली में बाजार के बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम एक सैनिक की गोली मारकर हत्या की घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि मामला एक सैनिक की पत्नी से छेड़छाड़ का है. साथी सैनिक की पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाश ने सरेआम गोली मारकर लांस नायक अनिल की हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक आरएस सजवान ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद ध्रुव चौधरी नाम का बदमाश खुद पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में ध्रुव चौधरी को हिरासत में ले लिया है. ध्रुव के पास से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है.

Advertisement

बरेली के कैंट थाना इलाके के बीआई बाजार में बुधवार को दोपहर करीब 1.0 बजे लांस नायक अनिल को गोली मारी गई. अनिल को तुरंत मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाजे के दौरान उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक लांस नायक अनिल के साथी सैनिक का पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर हो गया था. लेकिन उसका परिवार अभी भी बरेली में ही किराए के मकान में रह रहा है. करीब सप्ताह भर पहले सूबेदार की पत्नी जब बाजार जा रही थीं, उस समय राजेश नाम के एक बदमाश ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी और अभद्र टिप्पणियां की थीं.

पीड़िता ने इसकी जानकारी फोन से अपने पति को दी. इसके बाद सूबेदार ने बरेली में रह रहे अपने साथी सैनिक लांस नायक अनिल को पूरी घटना बताई और अपने परिवार की मदद के लिए कहा. इसी संबंध में लांस नायक अनिल बात करने के लिए राजेश के घर गया.

Advertisement

लांस नायक अनिल बुधवार को दोपहर में राजेश के घर पहुंचे और अपने साथी सैनिक की पत्नी के साथ छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी. गौरतलब है कि अनिल और राजेश दोनों ही सदर बाजार के कोरी मोहल्ले के रहने वाले हैं.

अनिल ने राजेश को धमकाया और दोबारा ऐसा न करने हिदायत देकर वापस लौटने लगे. इस बीच राजेश ने अपने भाई ध्रुव को अनिल के घर आने की बात बताई. ध्रुव ने इतना सुनने के बाद लांस नायक अनिल को बाजार में ही घेर लिया.

बाजार में दोनों के बीच कहासुनी हुई और इसी कहासुनी के बीच ध्रुव ने देसी कट्टे से अनिल पर फायर झोंक दिया. ध्रुव ने अनिल को दो गोलियां मारीं. पुलिस ने बताया कि सूबेदार की शिकायत पर ध्रुव और राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement