Advertisement

कश्मीर: कुत्ते को बचाने में मेजर ने दे दी जान, आग में घिरा था पूरा घर

शनिवार रात मेजर के घर में आग लग गई. लकड़ी से बने इस घर में उनकी पत्नी भी फंसी थीं. उनके साथ उनके दो पालतू कुत्ते भी अंदर थे. मेजर अंकित ने पत्नी को सही सलामत घर से बाहर निकाल लिया लेकिन कुत्ते को रेस्क्यू करते वक्त वे खुद घिर गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

  • मेजर की पत्नी और 2 कुत्ते आग में घिर गए थे
  • एक कुत्ते को बचाया, दूसरे को बचाने में गई जान
उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में शनिवार रात एक बड़ी घटना सामने आई. यहां एक मेजर (सैन्य अधिकारी) ने गुलमर्ग में कुत्ते की जिंदगी बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगा दी. आग में घिरे परिवार और कुत्ते को बचाने के दौरान मेजर की मौत हो गई. सेना के इस अधिकारी का नाम अंकित है.

दरअसल, शनिवार रात मेजर के घर में आग लग गई. लकड़ी से बने इस घर में उनकी पत्नी भी फंसी थीं. उनके साथ उनके दो पालतू कुत्ते भी अंदर थे. मेजर अंकित ने पत्नी को सही सलामत घर से बाहर निकाल लिया लेकिन कुत्ते को रेस्क्यू करते वक्त उनके कपड़ों में आग लग गई. इस दौरान वे बुरी तरह जल गए. जल्दी में मेजर को आर्मी हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले का मददगार एक साल बाद गिरफ्तार, हमलावर आदिल को शरण देने का आरोप

सेना के इस मेजर का पूरा नाम अंकित बुधराजा है. वे एसएसटीसी गुलमर्ग के कोर सिगनल से जुड़े थे. रिपोर्ट के मुताबिक आग में मेजर अंकित की पत्नी और उनके दो कुत्ते घिर गए थे. मेजर ने पत्नी और एक कुत्ते को बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे कुत्ते को बचाने के दौरान उनके कपड़ों में आग लग गई. मेजर 90 फीसदी तक जल गए. बाद में दमकल विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद से आग बुझाई. मेजर अंकित के शव को आगे की प्रक्रिया के लिए तंगमार्ग स्थित सब-डिस्ट्रिक हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

(PTI से इनपुट)

ये भी पढ़ें: हिंसा के बीच एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement