Advertisement

PAK सेना ने रची NSA स्तर की बातचीत पटरी से उतारने की साजिश

भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत को नाकाम करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एक खास योजना तैयार की है. भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने इस बारे में एक खुफिया रिपोर्ट सेना प्रमुख को भेजी है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज (फाइल फोटो) पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत को नाकाम करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एक खास योजना तैयार की है. भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने इस बारे में एक खुफिया रिपोर्ट सेना प्रमुख को भेजी है.

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे दी है. सेना की उत्तरी कमान ने रेडियो इंटरसेप्ट करके पिछले 15 दोनों में पाकिस्तानी सेना के एक बड़े नापाक प्लान की जानकारी जुटाई है.  

Advertisement

वारदात को अंजाम देने की नापाक साजिश
भारत और पाकिस्तान के बीच NSA स्तर की बातचीत से पहले कश्मीर घाटी में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है. दो आतंकी ग्रुप, जिसमें 5-6 आतंकी शामिल हैं, बड़े हमले की फिराक में हैं.

इन आतंकियों की मदद दक्षि‍णी कश्मीर में मौजूद लश्कर का लोकल कमांडर वसीम कर रहा है. इन हार्डकोर आतंकियों को श्रीनगर के आसपास मौजूद सेना और सुरक्षाबलों के कैम्प पर आत्मघाती हमले का टारगेट दिया गया है. इनमें खासतौर से श्रीनगर के बादामी बाग में मौजूद सेना की 15वीं कोर का मुख्यालय भी शामिल है.

इसके अलावा इन आतंकी गुटों को श्रीनगर-बारामूला रोड पर सेना की ओपनिंग पार्टी और काफिले को निशाना बनाने के लिए कहा गया है. सेना की इस खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पुंछ में पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जा रही फायरिंग के पीछे भी असल मकसद लश्कर के खूंखार आतंकियों को सीमा पार कराना है.

Advertisement

खास खुफिया इनपुट के मुताबिक, 23 अगस्त को दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बातचीत से पहले पाक ब्रिगेड कमांडर सीमा पार से ताबड़तोड़ फायरिंग की आड़ में पुंछ में आतंकियों की चार से पांच टीम और केजी सेक्टर की तरफ से दो से तीन टीम की घुसपैठ कराने की फिराक में हैं. इन आतंकियों के पास काफी बड़ी मात्रा में आधुनिक हथियार, विस्फोटक और खाने-पीने के सामान मौजूद हैं.

विशेष जानकारी के मुताबिक, गुरेज, केरन और मछिल इलाके में भी सीमापार से आतंकी अपने लोकल हैंडलर की मदद से घुसपैठ और बड़े हमले की फिराक में हैं.  पाकिस्तानी सेना के इस नापाक प्लान को नाकाम करने के लिए सेना ने अपनी सभी फॉर्मेशन को अलर्ट पर रखा है. सेना और बीएसएफ ने लाइन ऑफ कंट्रोल और इंटरनेशनल बॉडर पर निगरानी को कई गुना बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement