Advertisement

फयाज के हत्यारों के खिलाफ सेना चलाएगी ऑपरेशनः जनरल विपिन रावत

आज तक से विशेष बातचीत में रावत ने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना से करारा जवाब मिलने से झुझलाई पाकिस्तानी सेना अब कश्मीर के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है.

सेना प्रमुख विपिन रावत सेना प्रमुख विपिन रावत
राम कृष्ण/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

भारतीय सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या करने वाले आतंकियों को लेकर सेना बेहद सक्रिय है और जल्द ही खुफिया जानकारी के आधार पर इन आतंकियों और इस हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जाएगा.

आज तक से विशेष बातचीत में रावत ने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना से करारा जवाब मिलने से झुझलाई पाकिस्तानी सेना अब कश्मीर के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है. इंडिया टुडे की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने कश्मीर में आतंकवाद को वित्तीय मदद मुहैया कराने वाली ताकतों का पता लगाया है.

Advertisement

कश्मीर में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के अलावा हाफिज सईद जैसे नॉन-स्टेट एक्टर्स जिम्मेदार हैं. ये अपने एजेंटों के जरिए घाटी में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग कर रहे हैं. कई शीर्ष अलगाववादी नेता सीमा पार से फंड मिलने की बात को कबूल कर चुके हैं. कुछ अलगाववादी नेता यह भी स्वीकार कर चुके हैं कि घाटी में हिंसा और आतंकवाद फैलाने के लिए स्थानीय स्तर पर भी पैसे की उगाही की जाती है.

एक जांच में कश्मीर में भारत विरोधी ताकतों की खुराफात सामने आ चुकी है. हिंसा को बढ़ावा देने में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें गिलानी गुट के हुर्रियत के प्रांतीय प्रेसिडेंट नईम खान, तहरीक-ए-हुर्रियत के गाजी जावेद बाबा और जेकेएलएफ के चेयरमैन फारूक अहमद डार शामिल हैं. पाकिस्तान कश्मीर में हिंसा और आतंकवाद को फैलाने के लिए हुर्रियत को फंड देता है. इसके लिए बाकायदा ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement