Advertisement

26 जनवरी की परेड में पहली बार दिखेगी 'देसी बोफोर्स'

इस साल गणतंत्र दिवस परेड पर देखिए देसी बोफोर्स. पूरी तरह से देश में निर्मित भारत की लंबी दूरी मारक क्षमता वाली आर्टिलरी गन धनुष को पहली बार जनता के सामने लाया जा रहा है.

परेड में शामिल होगी देसी बोफोर्स परेड में शामिल होगी देसी बोफोर्स
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

इस साल गणतंत्र दिवस परेड पर देखिए देसी बोफोर्स. पूरी तरह से देश में निर्मित भारत की लंबी दूरी मारक क्षमता वाली आर्टिलरी गन धनुष को पहली बार जनता के सामने लाया जा रहा है.

इस देशी बोफोर्स तोप को जबलपुर स्थित गन कैरेज फैक्ट्री में तैयार किया गया है. 155 एमएम इस बंदूक को बनाने में 14.50 करोड़ रुपये की लागत आई है. देश में सरहद की सुरक्षा में रीढ़ की हड़्डी मानी जा रही यह तोप दुनिया में किसी भी तोप का मुकाबला करने में सक्षम है.

Advertisement

निशाना साधने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के साथ इस तोप से 38 किलोमीटर दूर स्थित टार्गेट पर निशाना साधा जा सकता है. यह मारक क्षमता देश में आयात कर लाई गई बोफोर्स तोप से 11 किलोमीटर अधिक है. वहीं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इसके अगले वर्जन पर भी काम कर रही है जिससे इसकी मारक क्षमता में 4 किलोमीटर का और इजाफा कर 42 किलोमीटर किया जा सके.

इस स्टेट ऑफ आर्ट धनुष प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कई ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों, पीएसयू जैसे सेल, बेल और कई प्राइवेट सेक्टर कंपनियों ने एक साथ काम किया है.

स्वीडन की बोफोर्स कंपनी से 1980 के दशक में करार के बाद 12,000 पन्नों की डिजाइन पर लंबे रिसर्च के बाद कोलकाता स्तिथ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने इसे विकसित किया.

हालांकि स्वीडन की इस कंपनी को अब ब्रिटेन स्थित बीएई सिस्टम ने खरीद लिया है जिसके चलते शुरू से किकबैक के विवादों में रही बोफोर्स डील में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को पूरा नहीं किया जा सका. इसके बावजूद इजराइली कंपनी सोलताम की मदद से इस तोप को बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया.

Advertisement

मौजूदा समय में भारतीय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से 6 देसी बोफोर्स का निर्माण पूरा किया जा चुका है और फिलहाल सेना द्वारा अलग-अलग परिस्थितियों में इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा रहा है. अब सेना को कुल 114 ऐसी तोपों का इंजतार है जिससे वह देश की सरहद को सुरक्षित करने के लिए इस्तेमाल कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement