Advertisement

अर्नव डेथ मिस्ट्रीः पुलिस जुटा रही है सबूत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड के घर में मृत पाए गए अर्नव दुग्गल का मामला अभी भी अनसुलझा है. पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि पुलिस इस मामले से जुड़े सबूतों को जमा करने में जुटी है. अब पुलिस को अर्नव की पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का इंतजार है.

पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड के घर में मृत पाए गए अर्नव दुग्गल का मामला अभी भी अनसुलझा है. पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि पुलिस इस मामले से जुड़े सबूतों को जमा करने में जुटी है. अब पुलिस को अर्नव की पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का इंतजार है.

दिल्ली के द्वारका में शकुंतला अपार्टमेंट के कमरे में जब अर्नव दुग्गल की लाश पुलिस को मिली थी, तो वहां कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था. हालांकि पुलिस ने पूरे कमरे की जांच पड़ताल की और सबूत जुटाने की कोशिश की गई. पुलिस के मुताबिक करीब तीन घंटे तक अर्नव की लाश फांसी के फंदे पर लटकी रही थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले की जांच गंभीरता की जा रही है. ये मामला खुदकुशी का है या फिर हत्या का, इन दोनों ही पहलुओं से जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक इतना तो साफ है कि आखरी वक्त में उसकी दोस्त उसके साथ वहां मौजूद थी.

पुलिस ने बताया कि उन्हें 13 तारीख की शाम 6 बजे इस मौत के बारे में सूचना मिली थी. अब पुलिस ये तय कर लेना चाहती है कि इस केस से जुड़े सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए. इस केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अहम रोल होगा, लिहाजा पुलिस को अब उसी रिपोर्ट का इंतजार है.

साथ ही पुलिस ने इस केस से जुड़े सारे गवाहों के बयान भी रिकॉर्ड कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है. बताते चलें कि अर्नव अपने चार दोस्तों के साथ 12 जून की रात पार्टी के लिए घर से निकला था. वह अपनी कार लेकर घर से गया था.

Advertisement

रात में इन सब ने शराब पी थी. उसके बाद आखिर में अर्नव और उसकी दोस्त अकेले रह गए. वो लड़की द्वारका के शकुंतला अपार्टमेंट में रहती है. अर्नव 13 जून की सुबह तकरीबन 7 बजे के आसपास लड़की को छोड़ने उसके घर पहुंचा था. लड़की अपने घर पहुंच गई लेकिन इसके बावजूद अर्नव लगातार उसे फोन करता रहा.

परेशान होकर लड़की ने फोन उठाया और अर्नव को घर आने के लिए कहा. उसके बाद अर्नव लड़की के घर पहुंच गया था. लड़की के घर जाकर अर्नव एक दूसरे कमरे में जाकर सो गया था जबकि लड़की अपने कमरे में सो रही थी. शाम को करीब 4 बजे लड़की उठी तो उसने दूसरे कमरे में जाकर देखा कि अर्नव ने फांसी लगा ली है.

कमरे का मंजर देखकर वह बेहद घबरा गई. इसके बाद उसने अपने पिता को फोन किया. उसके पिता आरकेपुरम में नौकरी करते हैं. घटना के वक्त लड़की की माता और उसका भाई बिहार के पूर्णिया गए हुए थे. पिता को फोन करने के बाद लड़की घर से बाहर आकर सीढ़ियों में बैठ गई.

उसके पिता को घर आने में तकरीबन 2 घंटे का वक्त लगा. तब तक लड़की ने अपनी एक सहेली को भी फोन करके घर पर बुला लिया था. दोनों लड़कियां घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठी रही. इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि अर्नव का शव करीब 3 घंटे तक फांसी के फंदे पर झूलता रहा.

Advertisement

डीसीपी सुरेंद्र ने बताया कि लड़की के पिता ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने अर्नव के परिवार को फोन पर घटना की जानकारी दी. जांच में पता चला कि अर्नव सेल्फ मेड लड़का था. वह बारहवीं कक्षा के बाद से खुद ही कमाता था और घरवालों से कोई पैसा नहीं लेता था.

बताया जा रहा है कि जिस लड़की के घर में वारदात हुई वह उसी से एक तरफा प्यार करता था. लेकिन लड़की की उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसी वजह से शुरुआती तौर पर पुलिस मानकर चल रही है कि यही अर्नव की आत्महत्या का कारण था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement