Advertisement

भूमध्य सागर में नाव डूबने से 250 लोगों की मौत की आशंका

लीबिया के पास भूमध्य सागर में एक बचाव नौका को रबर की दो डूबी हुई नाव मिली हैं, जिसके बाद करीब 250 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.

एक नाव के दिख रहे अवशेष एक नाव के दिख रहे अवशेष
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

लीबिया के पास भूमध्य सागर में एक बचाव नौका को रबर की दो डूबी हुई नाव मिली हैं, जिसके बाद करीब 250 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. स्पेनिश धर्मार्थ संस्था प्रोएक्टिवा ओपन आर्म्स की प्रवक्ता लॉरा लानुजा ने कहा कि उसकी नाव गोल्फो अजूरो को लीबियाई तट से करीब 15 किलोमीटर दूर रबर की नौकाओं के पास पांच शव तैरते दिखे.

Advertisement

 

उन्होंने बताया, हमें नहीं लगता कि इसके अलावा कोई दूसरा स्पष्टीकरण हो सकता है कि ये नौकायें लोगों से भरी होंगी. उन्होंने कहा कि ऐसी हर नौका में करीब 120-140 लोग सफर कर रहे होते हैं. लानुजा ने कहा कि जो शव मिले हैं वह अफ्रीकी लोगों के हैं जिनकी उम्र 16 से 20 साल के बीच है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement