
27 दिसंबर खान फैमिली के लिए बेहद स्पेशल होने जा रहा है. खान फैमिली में डबल सेलिब्रेशन होने वाला है. एक तो सलमान खान का 54वां बर्थडे दूसरा उनकी बहन अर्पिता बेबी को जन्म देने वाली हैं. अर्पिता ने सलमान खान के बर्थडे को खास बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, बहन अर्पिता बेबी को जन्म देने के लिए आज हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट होंगी. अर्पिता बेबी को जन्म को सी-सेक्शन के जरिए सुबह 9 बजे से 1 बजे के बीच में देंगी. अर्पिता चाहती हैं कि सलमान खान का बर्थडे खास हो. इसलिए वो उन्हें ये स्पेशल गिफ्ट दे रही हैं.
बता दें कि ये अर्पिता का सेकेंड बेबी है. इससे पहले उन्हें एक बेटा है. बेटे का नाम है आहिल शर्मा है.
क्या है सलमान का बर्थडे प्लान?
बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने अपने बर्थडे प्लान रिवील किए. सलमान ने कहा था- मेरे बर्थडे के लिए कोई प्लान नहीं है. मेरी बहन अर्पिता प्रग्नेंट है. तो मैं अपना पूरा टाइम उसी के साथ स्पेंड करूंगा.
वर्क फ्रंट पर, सलमान की फिल्म दबंग पर्दे पर लगी हुई है. दबंग 3 20 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म में सलमान एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आए हैं. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर और अरबाज खान हैं. इसे डायरेक्टर प्रभु देवा ने बनाया है. किच्चा सुदीप फिल्म में विलेन के रोल में हैं. मूवी को मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं.