Advertisement

Confirm: दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अर्पिता खान, सलमान खान फिर बनेंगे मामा

पिछले कई दिनों से सलमान खान की बहन अर्पिता खान के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हैं. बीती रात हुए आईफा अवॉर्ड्स में सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कपल आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने दूसरी बार पैरेंट्स बनने की खबर को कंफर्म किया है.

अर्पिता खान, आयुष शर्मा अर्पिता खान, आयुष शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

कई दिनों से सलमान खान की बहन अर्पिता खान के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हैं. बीती रात हुए आईफा अवॉर्ड्स में सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कपल आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने दूसरी बार पैरेंट्स बनने की खबर को कंफर्म किया है.

आईफा के ग्रीन कारपेट में अर्पिता खान ने अपने पति आयुष शर्मा संग शिरकत की थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में आयुष ने अर्पिता की प्रेग्नेंसी को कंफर्म करते हुए कहा- ''जल्द ही गुडन्यूज मिलेगी. हां अर्पिता और मैं दूसरे बेबी को एक्पेक्ट कर रहे हैं. ये एक शानदार जर्नी है. ये फिर से शुरू हुआ है. हम बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.   ''

Advertisement

अर्पिता खान के घर किलकारियां फिर से गूंजने वाली है, इसे लेकर सबसे ज्यादा खुशी खान परिवार में है. अर्पिता के बेटे आहिल को सभी बेहद प्यार करते हैं. बता दें, अर्पिता और आयुष की शादी 4 साल पहले हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा आहिल है. आहिल में पूरे खान परिवार की जान बसती है.

आहिल पैदा होने के बाद से ही अपने मामा सलमान खान के फेवरेट बने हुए हैं. दबंग खान को बच्चों से खासा लगाव है. वे आहिल से बेहद प्यार करते हैं. आहिल संग सलमान खान के वीडियो और तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं. आहिल को कई बार सलमान की फिल्मों के सेट पर भी देखा गया है. फैंस को मामा-भांजे की बॉन्डिंग काफी पसंद आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement