Advertisement

फिर मामू बने सलमान, भाई के बर्थडे पर अर्पिता ने दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये बर्थडे सलमान के लिए बेहद खास है. इस मौके पर उनकी बहन अर्पिता ने उन्हें खास ग‍िफ्ट दिया है.

बहन अर्पिता और भांजे संग सलमान खान बहन अर्पिता और भांजे संग सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान को हर तरफ से बधाई मिल रही है. साथ ही ये बर्थडे सलमान के लिए बेहद खास बन गया है. दरअसल आज खान फैमिली में डबल सेलिब्रेशन है. पहला तो भाईजान का 54वां बर्थडे है ही दूसरा उनकी बहन अर्पिता का दूसरी बार मां बनना. सलमान खान की बहन अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया है.

Advertisement

अर्पिता ने भी भाई को बर्थडे पर मामू बनाने का खास तोहफा पहले से प्लान किया था. इस समय अर्प‍िता मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डिलीवरी के समय उनके साथ खान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबि‍क अर्पिता ने बच्चे को सी-सेक्शन के जरिए जन्म दिया है. सलमान खान ने

दूसरी बार मां बनीं अर्पिता

बता दें कि ये अर्पिता का सेकेंड बेबी है. इससे पहले उन्हें एक बेटा है. बेटे का नाम है आहिल शर्मा है. सलमान और आहिल की भी बॉन्डिंग बेहद खास है. सलमान अपने भांजे को बहुत प्यार करते हैं. ऐसे कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं जिसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिलती है.  

कुछ समय पहले ही एक बर्थडे के दौरान सलमान ने अपने बर्थडे प्लान के बारे में बात करते हुए कहा था- ''मेरे बर्थडे के लिए कोई प्लान नहीं है. मेरी बहन अर्पिता प्रग्नेंट है. तो मैं अपना पूरा टाइम उसी के साथ स्पेंड करूंगा. सलमान खान को वैसे तो कई सारे गिफ्ट मिले होंगे. मगर इसमें कोई दोराय नहीं कि जो गिफ्ट उन्हें अर्पिता देने जा रही हैं वो अद्भुत है और अमूल्य भी.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सलमान ने प्रशंसकों को क्रिसमस और न्यू ईयर गिफ्ट पहले ही दे दिया है. उनकी फिल्म दबंग रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में सलमान खान रोमांस और जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर और अरबाज खान हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. साउथ स्टार किच्चा सुदीप फिल्म में विलेन के रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement