Advertisement

किडनी रैकेट: अस्पताल के CEO सहित 5 डॉक्टर गिरफ्तार

किडनी रैकेट की जांच में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुंबई पुलिस ने पवई इलाके में स्थित प्रतिष्ठित एलएच हीरानंदानी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और चिकित्सा निदेशक सहित पांच चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है. इन्हें अदालत ने 13 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी
मुकेश कुमार/IANS
  • मुंबई,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:14 AM IST

किडनी रैकेट की जांच में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुंबई पुलिस ने पवई इलाके में स्थित प्रतिष्ठित एलएच हीरानंदानी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और चिकित्सा निदेशक सहित पांच चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है. इन्हें अदालत ने 13 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के सीईओ डॉ. सुजीत चटर्जी, चिकित्सा निदेशक डॉ. अनुराग नाईक और तीन अन्य चिकित्सकों प्रकाश शेट्टी, मुकेश शाह और मुकेश शेट्टी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया. सभी को किडनी की खरीद-बिक्री के अवैध कारोबार करने का आरोपी बनाया गया है. उन्हें अंधेरी की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया.

अस्पताल में पिछले माह सामने आए इस मामले में अब तक पांच चिकित्सकों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद में कुछ और संदिग्ध मामले सामने आए हैं. पुलिस पिछले एक साल में इस अस्पताल में हुए किडनी प्रत्यारोपण के लगभग 30 मामलों की जांच कर रही है. इसका खुलासा होने के बाद सूबे में हड़कंप मच गया.

इस मामले का खुलासा होने के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने चिकित्सा विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी. उस समिति ने इस अस्पताल के किडनी प्रत्यारोपण के कम से कम चार मामलों में गड़बड़ी पाई थी. इसके आधार पर पुलिस ने पांच चिकित्सकों को गिरफ्तार किया. यह 12 साल पुराना 240 बेड का प्रतिष्ठित अस्पताल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement