Advertisement

9 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए IAS अफसर बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने लगाई फांसी

9 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शनिवार को रंगे हाथ पकड़े गए कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. दोनों ने पूर्वी दिल्ली स्थ‍ित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

शिवेंद्र श्रीवास्तव/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

9 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शनिवार को रंगे हाथ पकड़े गए कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. दोनों ने पूर्वी दिल्ली स्थ‍ित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

हालांकि अभी बंसल की बेटी नेहा और पत्नी सत्यबाला की सुसाइड की वजह नहीं पता चल पाई है. दोनों का शव घर में पंखे पर लटका मिला. बंसल को शनिवार को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वे सीबीआई की हिरासत में हैं.

Advertisement

बंसल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और उनके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. बंसल के ख‍िलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement