Advertisement

मुलायम ने हार पर गठबंधन को कोसा, कहा- अब क्या बोलेगा अखिलेश

मुलायम सिंह यादव अमर सिंह, भाई शिवपाल यादव, पत्नी साधना यादव और बहू अपर्णा यादव की तरफदारी करते नजर आए. जब उनसे अखिलेश के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अखिलेश फोन करता रहता है, लेकिन अब क्या बोलेगा?77 वर्षीय यादव ने कहा, ''मैंने न कांग्रेस के साथ गठबंधन का कभी समर्थन किया और न ही गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया. मैं पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ था और सार्वजनिक रूप से इसका विरोध भी कर चुका हूं. इस चुनाव में शिवपाल यादव समेत मेरे सभी करीबी जीते हैं. मैंने बड़ी मेहनत से पार्टी बनाई है.''

मुलायम सिंह यादव मुलायम सिंह यादव
विजय रावत
  • लखनऊ,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार पर मुलायम सिंह यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है. सपा संरक्षण मुलायम ने कहा कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होता, तो सूबे में फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती.

2012 की तरह इस बार भी सपा बहुमत से सत्ता पर काबिज होती. इस बीच वह अमर सिंह, भाई शिवपाल यादव, पत्नी साधना और बहू अपर्णा यादव की तरफदारी करते नजर आए. जब उनसे अखिलेश के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अखिलेश फोन करता रहता है, लेकिन अब क्या बोलेगा? 77 वर्षीय यादव ने कहा, ''मैंने न कांग्रेस के साथ गठबंधन का कभी समर्थन किया और न ही गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया. मैं पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन के खिलाफ था और सार्वजनिक रूप से इसका विरोध भी कर चुका हूं. इस चुनाव में शिवपाल यादव समेत मेरे सभी करीबी जीते हैं. मैंने बड़ी मेहनत से पार्टी बनाई है.''

Advertisement

यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई पसंद नहीं करता है. ऐसे में उसके साथ गठबंधन करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने अपने छोटे भाई शिवपाल यादव के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के अहंकार की वजह से सूबे में सपा को हार मुंह देखना पड़ा. यह बीजेपी की विचित्र जीत और सपा की विचित्र हार है. छोटी बहू की हार पर उन्होंने कहा, ''जिस लखनऊ कैंट सीट से अपर्णा चुनाव लड़ी, वह बेकार थी. चलो कोई बात नहीं. उसको अनुभव तो हो गया. बेटी ही है.''

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमर सिंह का किसी ने अपमान नहीं किया और उनका गुस्सा जायज है. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी साधना की जमकर तरफदारी की. उन्होंने कहा, "साधना ने बेहद सोच समझकर और सादगी के साथ कहा था कि नेताजी का सम्मान होना चाहिए.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement