Advertisement

'घमंडी' कोहली को जवाब थी लेंडल सिमंस की वो मैच जिताऊ पारी

सिमंस ने कहा कि वह (विराट कोहली) जब फील्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने मुझे कुछ कहा था, और मैंने तब खुद से कहा कि मैं अब दिखाने जा रहा हूं कि तुम्हीं सिर्फ एकमात्र अच्छे बल्लेबाज नहीं हो.

लेंडल सिमंस लेंडल सिमंस
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर लेंडल सिमंस ने खुलासा किया है कि 'बेहद घमंडी' विराट कोहली ने उन्हें वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए प्रेरित किया.

सिमंस ने 51 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में ये मैच जिताया था. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 192 रन बनाए थे. कोहली ने 47 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी. सिमंस की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ये मैच 7 विकेट से जीता था.

Advertisement

कोहली ने उकसाया
ईएसपीएनक्रिकइनफो को दिए इंटरव्यू में सिमंस ने कहा कि वह (विराट कोहली) जब फील्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने मुझे कुछ कहा था, और मैंने तब खुद से कहा कि मैं अब दिखाने जा रहा हूं कि तुम्हीं सिर्फ एकमात्र अच्छे बल्लेबाज नहीं हो.

'कोहली आक्रमक व्यक्ति हैं'
उन्होंने कहा कि वह इसी तरह का है. वह बहुत घमंडी है, वह बल्लेबाजी और फील्डिंग करते समय बहुत आक्रामक होता है. वह एक बहुत आक्रामक व्यक्ति है.

जीवनदान का फायदा उठाया
इस पारी के दौरान उन्हें दो जीवनदान मिले. इस पर उन्होंने कहा, 'हर क्रिकेटर का अपना दिन होता है और आपको सिर्फ उसे भुनाने की जरुरत होती है. मैंने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और अंत तक बल्लेबाजी की.'

बाद में वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंचा और इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement