Advertisement

फुटबॉल क्लब आर्सेनल के कोच कोरोना से संक्रमित, सहमा खेल जगत

आर्सेनल के मैनेजर (मुख्य कोच) मिकेल आर्टेटा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. इसके बाद पूरी टीम को कोच से अलग कर दिया गया.

आर्सेनल ने अपनी ट्रेनिंग को रोक दिया. आर्सेनल ने अपनी ट्रेनिंग को रोक दिया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

  • कोरोना वायरस का खेल पर असर
  • खिलाड़ी भी हैं कोरोना की जद में

कोरोना वायरस के संक्रमण से खेल जगत सहमा हुआ है. यह पूरी दुनिया में लगातार फैलता जा रहा है. इस बीच इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के सभी खिलाड़ियों को अलग स्थान पर ले जाया गया है, ताकि वह कोरोना संक्रमण से बचे रहें.

दरअसल, आर्सेनल के मैनेजर (मुख्य कोच) मिकेल आर्टेटा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं. इसके बाद पूरी टीम को कोच से अलग कर दिया गया. आर्सेनल ने स्वीकार किया है कि जांच के बाद उसके मुख्य कोच को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. साथ ही कहा गया कि यह क्लब अपने आगामी मुकाबलों में उतरने की स्थिति में नहीं है.

Advertisement

आर्सेनल के मुख्य कोच स्पेन के मिकेल आर्टेटा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ब्राइटन (इंग्लैंड) में शनिवार को होने वाले प्रीमियर लीग मुकाबले को स्थगित कर दिया गया. आर्सेनल ने अपनी ट्रेनिंग को रोक दिया और खिलाड़ियों को कोच से अलग कर दिया गया है.

कैलम हडसन-ओडोई

दूसरी तरफ, इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी के विंगर कैलम हडसन-ओडोई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों को अलग स्थान पर रखा गया है. दरअसल, चेल्सी के हडसन-ओडोई कोरोनो वायरस से संक्रमित होने वाले पहले प्रीमियर लीग खिलाड़ी बन गए हैं.

क्रिकेट की बात करें, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. रिचर्डसन को टीम से अलग कर दिया गया है. अभी उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है. कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से लौटी है.

Advertisement

शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची, तो केन रिचर्डसन नहीं थे. उन्होंने गले में खराश की शिकायत की थी. इसके बाद कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया. 29 साल का यह तेज गेंदबाज तभी टीम में शामिल हो पाएगा, जब उसकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement