Advertisement

अरशद वारसी के घर आए 2 नए मेहमान !

अरशद वारसी के घर दो नए मेहमान आए हैं.  अरशद ने ट्विटर पर अपने उन दो मेहमानों की फोटो शेयर की.

अरशद वारसी अरशद वारसी
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने अपने घर पर दो नए मेहमानों का स्वागत किया है. ये दो नए मेहमान उनकी नई मोटरसाइकिल इंडियन स्काउट और कुत्ता जिगी है.

अरशद ने ट्विटर पर मोटरसाइकिल और कुत्ते की एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे परिवार के दो नए सदस्य जिगी और मेरी मोटरसाइकिल इंडियन स्काउट.'

एक तस्वीर में जिगी कैमरे की ओर देख रहा है और मोटरसाइकिल भी साथ है.

Advertisement

दूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे जिगी का टाइमपास मेरी उंगलियां चबाना है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement