Advertisement

बाहुबली प्रभास के साथ फिल्म करेंगी अर्शी? सोशल मीडिया पर ऐलान

जबसे अर्शी खान ने प्रभास के साथ फिल्म करने की खबर दी है, तभी से ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिचाई कर रहे हैं.

अर्शी खान-प्रभास अर्शी खान-प्रभास
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

अर्शी खान ने हाल ही में बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म मिलने की खुशखबरी दी है. हालांकि अभी ये समझ से परे है कि यह खबर सच है या नहीं? ऐसा भी हो सकता है कि ये अवाम की चहेती अर्शी की कोई शैतानी हो. लेकिन अर्शी के ट्विटर पर जैसे ही ये खबर पोस्ट हुई, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की.

Advertisement

कोई इस खबर से खुश दिखा तो किसी ने इसे अर्शी का पब्लिसिटी स्टंट बताया. उनके इस ट्वीट पर कई मजेदार कमेंट किए गए हैं. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

अर्शी खान के हाथ लगा जैकपॉट? बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म!

दरअसल,  अर्शी ने अपने ट्वीट में सलमान खान, बिग बॉस और कलर्स चैनल को धन्यवाद बोला है. फिल्म में अर्शी का क्या रोल होगा इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो बाद में पता चल ही जाएगा. लेकिन तब तक अर्शी खान को जमकर पब्लिसिटी जरूर मिल गई है.

खबरों की मानें तो अर्शी खान के अब एक और रियलिटी शो करने जा रही हैं. चर्चा है कि दर्शकों को अपने मजेदार अंदाज से एंटरटेन करने के बाद अब वह खतरों से लड़ती नजर आएंगी. मतलब यह कि अर्शी बेगम अब जोखिम भरे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 का हिस्सा बन सकती हैं.

Advertisement

Bigg Boss के बाद इस टीवी सीरियल में नजर आएंगी अर्शी खान

वैसे इन दिनों अर्शी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. वह जिम में घंटों पसीने बहा रही हैं. साथ ही स्विमिंग क्लासेस भी ले रही हैं. इसे देखकर कहीं ना कहीं संकेत मिल रहे हैं कि वो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 में जाने की तैयारी कर रही हैं.

Bigg Boss में इस शख्स को मिस कर रही हैं अर्शी, बोलीं- भेंजे, शरारत करनी है

वैसे एंटरटेनमेंट के मामले में तो अर्शी का कोई सानी नहीं है. लेकिन स्टंट में वह कितना टिक पाएंगी यह तो वक्त ही बताएगा. गौर से देखा जाए तो अर्शी ने बिग बॉस में फिजिकल टास्क कुछ खास नहीं किए थे. लेकिन एक बात तो है कि अर्शी के होने से शो को जबरदस्त टीआरपी जरूर मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement