Advertisement

ट्रंप के सांसद ने किया 370 हटाने का समर्थन, कहा- आर्थिक विकास को मिलेगी गति

रिपब्लिकन सांसद विल्सन ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत को दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र के रूप में सफल देखकर प्रसन्न है.

जो विल्सन (फोटो- ANI) जो विल्सन (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

  • जो विल्सन ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का किया समर्थन
  • डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद हैं जो विल्सन

अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भारत में धारा 370 को हटाने का भारत सरकार का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और जातीय एवं धार्मिक भेदभाव खत्म करने की कोशिश को समर्थन देने के लिए है.

Advertisement

जो विल्सन ने निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव में कहा कि भारतीय संसद ने कई पार्टियों के सहयोग से प्रधानमंत्री की आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और लैंगिक तथा जातीय और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश को समर्थन देने का फैसला किया.

बता दें कि 5 अगस्त को सरकार ने धारा 370 को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया. साथ ही प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया.

रिपब्लिकन सांसद विल्सन ने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत को दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र के रूप में सफल देखकर प्रसन्न है. विल्सन ने आगे कहा कि ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में मौजूद होना काफी शानदार रहा. अमेरिका के इतिहास में किसी देश के नेता के लिए यह सबसे बड़ा स्वागत कार्यक्रम था.

Advertisement

अमेरिकी सांसद ने आगे कहा कि इसी साल अगस्त में मैं 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने मुंबई गया था. यह हमला अमेरिका के 9/11 हमले जैसा था. नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण काफी प्रेरणा देने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement