Advertisement

जेल से बाहर आकर खुद पर बनी फिल्म के प्रीमियर में शामिल होना चाहता था डॉन

गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर आने वाली फिल्म डैडी के प्रीमियर के लिए उन्हें पेरोल नहीं मिल पाई है, जिस वजह से वो प्रीमियर अटेंड नहीं कर पाएंगे.

अर्जुन रामपाल (फिल्म में अरुण गवली के किरदार में) अर्जुन रामपाल (फिल्म में अरुण गवली के किरदार में)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

गैंगस्टर अरुण गवली पर बनी फिल्म 'डैडी' 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म के मेकर्स ने प्रीमियर के लिए एक खास प्लान तैयार किया था. वो चाहते थे कि प्रीमियर में गवली भी मौजूद रहे. इसी वजह से गवली की बेटी गीता गवली के रिक्वेस्ट पर फिल्म की रिलीज 21 जुलाई से बढ़ाकर 8 सितंबर कर दी गई थी.

हालांकि मेकर्स की कोशिश के बावजूद गवली फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो पाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक जेल प्रशासन ने गवली को पैरोल नहीं दी. सूत्र के हवाले से मिड डे ने बताया कि गणपति फेस्टिवल के लिए गवली ने पैरोल मांगा था. वो इस वक्त अपने परिवार के साथ फिल्म देखना चाहते थे. लेकिन अधिकारियों ने उसे पैरोल देने से मना कर दिया. बता दें कि गवली हर साल गणेश उत्सव एक दौरान पैरोल पर बाहर आता रहा है.

Advertisement

जानें कैसे हुई रील लाइफ डैडी की रियल लाइफ डैडी से पहली मुलाकात

अधिकारियों का मानना था कि प्रीमियर में अरुण गवली की मौजूदगी से न्याय प्रणाली पर नकारात्मक असर पड़ेगा. फिल्म के प्रमोशन में अरुण के शामिल होने से गलत संदेश जाता. दरअसल, संजय दत्त को पैरोल देने के बाद ऐसा ही हुआ था. प्रशासन दोबारा ये गलती दोहराना नहीं चाहता था.

डैडी की पूरी कहानी मुंबई की अंधेरी गलियों से आने वाले डॉन से नेता बने अरुण गवली के जीवन पर आधारित है. इसमें गवली का किरदार अर्जुन रामपाल कर रहे हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मुंबई का एक गैंगस्टर बाद में नेता बन जाता है. फिल्म के जरिए मुंबई अंडरवर्ल्ड के चार दशक की जर्नी को दिखाया गया है.

'डैडी' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. इसका लेखन और निर्देशन आशिम आहलूवालिया ने किया है. अर्जुन रामपाल ने अभिनय के साथ ही फिल्म के सह-लेखन का काम भी किया है. फरहान अख्तर भी एक अहम रोल करते नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement