Advertisement

पर्रिकर के इस्तीफे के बाद फिर अरुण जेटली के ज़िम्मे रक्षा मंत्रालय

गोवा के सीएम बनने जा रहे मनोहर पर्रिकर के रक्षामंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह मंत्रालय एक बार फिर अरुण जेटली के पास आ गया है. वित्तमंत्री जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

पर्रिकर से पहले रक्षा मंत्रालय अरुण जेटली के ही पास था पर्रिकर से पहले रक्षा मंत्रालय अरुण जेटली के ही पास था
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

गोवा के सीएम बनने जा रहे मनोहर पर्रिकर के रक्षामंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह मंत्रालय एक बार फिर अरुण जेटली के पास आ गया है. वित्तमंत्री जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राष्ट्रपति भवन से इस बाबत बयान जारी कर बताया कि मनोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकर कर लिया गया है और इसके बाद अब केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि नवंबर 2014 में पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने से पहले यह मंत्रालय जेटली के पास ही पास था. वहीं पर्रिकर मंगलवार शाम गोवा के नए सीएम पद की शपथ लेने जा रहे है और इसी वजह से उन्होंने नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.

पर्रिकर इससे पहले 2000 से 2005 और 2012 से नवंबर 2014 तक गोवा के सीएम रह चुके हैं और विधानसभा चुनाव में बहुमत से पीछे रह गई बीजेपी को अन्य दलों ने पर्रिकर को फिर से राज्य की कमान सौंपने की सूरत में ही समर्थन देने का वादा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement