Advertisement

मानहानि केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने अरुण जेटली को भेजा नोटिस

हाईकोर्ट मे दीपक वाजपेयी ने तर्क रखा कि वो दिल्ली में नहीं रहते हैं. ऐसे में वह पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायिक क्षेत्र में नहीं आते. कोर्ट उन्हें समन जारी नहीं कर सकती. इसके अलावा जज यह कहकर की प्रथमदृष्टया मामले में मानहानि के साक्ष्य है, पहले से किसी नतीजे पर आ गए. जबकि अभी मामले में आरोप ही तय नहीं हुए. मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी.

अरुण जेटली. अरुण जेटली.
आदित्य बिड़वई/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

आपराधिक मानहानि से जुड़े एक मामले में आप नेता दीपक वाजपेयी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दीपक वाजपेयी ने अरुण जेटली की तरफ से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पांच आप नेताओं को बतौर आरोपी समन भेजा गया है.

Advertisement

हाईकोर्ट मे दीपक वाजपेयी ने तर्क रखा कि वो दिल्ली में नहीं रहते हैं. ऐसे में वह पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायिक क्षेत्र में नहीं आते. कोर्ट उन्हें समन जारी नहीं कर सकती. इसके अलावा जज यह कहकर की प्रथमदृष्टया मामले में मानहानि के साक्ष्य है, पहले से किसी नतीजे पर आ गए. जबकि अभी मामले में आरोप ही तय नहीं हुए. मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी.

ये मामला अरविंद केजरीवाल के लगाये उस आरोप से शुरू हुआ था जिसमे केजरीवाल ने कहा कि जेटली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का अध्यक्ष रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और फिरोजशाह कोटला मैदान को बनाने में बड़े पैमाने पर धांधली की गई.

इसके बाद जेटली ने मुख्यमंत्री और 5 आप नेताओं के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था. पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में मुख्यमंत्री व दीपक समेत कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा को बतौर आरोपी पेश होने का समन जारी किया था.

Advertisement

अपनी याचिका में जेटली का कहना था कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस '21 सेंचुरी मीडिया प्रा.लि. नामक कंपनी के साथ सांठगाठ के आरोप लगाए जा रहे हैं उससे उनका व उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. उन्हें बदनाम करने व राजनीतिक फायदे के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी से जुड़े बड़े नेता उन्हें निशाना बना रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement