Advertisement

राहुल को बेटी की शादी का कार्ड देने पहुंचे जेटली, GST पर भी हुई चर्चा

वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों अपनी बेटी सोनाली की शादी की तैयारियों में खासे व्यस्त हैं. बुधवार को वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे और बेटी की शादी का निमंत्रण दिया, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जीएसटी बिल पर चर्चा हुई.

पिता अरुण जेटली के साथ सोनाली जेटली (फाइल फोटो) पिता अरुण जेटली के साथ सोनाली जेटली (फाइल फोटो)
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों अपनी बेटी सोनाली की शादी की तैयारियों में खासे व्यस्त हैं. बुधवार को वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे और बेटी की शादी का निमंत्रण दिया, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जीएसटी बिल पर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. सरकार की कोशिश रहेगी कि वह इस सत्र में जीएसटी बिल को पास करवा सके. सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान वस्तु एवं सेवाकर- जीएसटी विधेयक के अलावा अचल संपत्ति विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित करवाना चाहेगी. हालांकि यह भी तय है कि विपक्ष के दबाव के कारण जीएसटी पारित करवाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisement

सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह जीएसटी पारित करवाने के लिए विपक्ष से बातचीत करेगी और बुधवार को वित्त मंत्री ने बेटी की शादी के निमंत्रण के बहाने ही सही इस ओर पहल कर दी है.

समारोह में गूंजेगा संगीत, सजेगी सुरों की महफिल
बताया जाता है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी की शादी में संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह सुरों की महफिल सजाएंगे. हालांकि, इन दोनों नामों पर भी अभी तक कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि अरुण जेटली की बेटी सोनाली और पुत्र रोहन दोनों पेशे से वकील हैं. वित्त मंत्री आम तौर पर अपने बच्चों को मीडिया और राजनीति से दूर रखना पसंद करते हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान मीडिया को कई बार सोनाली की पिता अरुण जेटली के साथ झलक मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement