Advertisement

जेटली के बजट भाषण में रेलवे को बस चंद मिनट, किए ये बड़े ऐलान

इस बार का रेल बजट पिछले के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ा है. जानिए जेटली ने रेलवे बजट में क्या किए ऐलान किए हैं....

जेटली ने पेश किया रेल बजट.. जेटली ने पेश किया रेल बजट..
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट के साथ ही रेलवे के लिए खर्च और योजनाओं का ऐलान किया. आम बजट के साथ कई सालों बाद पेश हुए रेल बजट में कुछ खास नजर नहीं आया. जेटली ने इसे चंद मिनटों में ही समेत दिया. हालांकि सुधार के लिए कई तरह के ऐलान किए गए हैं. इस बार का रेल बजट पिछले के मुकाबले 22 फीसदी बढ़ा है.

Advertisement

जानिए जेटली ने रेलवे बजट में क्या किए ऐलान किए हैं....

- रेल संरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड

- 2020 तक मानव रहित क्रासिंग पूरी तरह खत्म

- रेलवे विकास के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़

- स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

- रेलवे में स्वच्छता, सुरक्षा पर जोर

- 3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी

- 7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें

- IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा

- 500 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

- 2019 तक बॉयो टॉयलेट

- IRCTC अब शेयर बाजार का हिस्सा होगी, रेलवे से जुड़ी तीन कंपनियां शेयर बाजार में शामिल होंगी.

- क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत की जाएगी

-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी

Advertisement

-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार

-मेडिकल PG कोर्स में 5 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.


यहां पढ़ें बजट की लाइव कॉपी...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement