Advertisement

TVF का नया बयान, अरुणाभ पर आरोपों की हो रही है जांच

पिछले दिनों भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन इंडस्ट्री उस समय हैरान रह गई थी जब टीवीएफ के सीईओ अरुणाभ कुमार पर छेड़छाड़ करने के आरोप वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

अरुणाभ कुमार अरुणाभ कुमार
विजय रावत
  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

पिछले दिनों भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन इंडस्ट्री उस समय हैरान रह गई थी जब टीवीएफ के सीईओ अरुणाभ कुमार पर छेड़छाड़ करने के आरोप वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह सब उस समय शुरू हुआ जब टीवीएफ की एक पूर्व कर्मचारी ने पोस्ट किया कि अरुणाभ ने उन्हें सैक्सुअली हैरेस किया है.

टीवीएफ ने इन सभी आरोपों का खंडन किया लेकिन बाद में 9 और महिलाओं ने यह दावा किया कि अरुणाभ ने उनके साथ छेड़छाड़ या जबर्दस्ती की है. इसके बाद यह एक बड़ा मुद्दा बन गया. अब वायरल फीवर टीम ने एक बार फिर बयान जारी किया है.

Advertisement

TVF सीईओ अरुणाभ पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, 4 महिलाओं की आपबीती

इस स्टेटमेंट में कहा गया है, हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद. जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ दिन टीवीएफ के लिए काफी मुश्किल भरे रहे. हमें सबसे पहले और सबसे ज्यादा अपने साथी का ध्यान रखने की जरूरत थी जिसपर इन सबका सबसे ज्यादा असर पड़ा.

हां, टीवीएफ के फाउंडर पर बहुत सी महिलाओं ने बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. पहला ब्लॉग 12 मार्च को सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ये सभी आरोप गंभीर थे और इसलिए हम सब परेशान हो गए.

उस ब्लॉग में बताया गया कि वो इस संस्था के कर्मचारी रह चुके हैं/चुकी हैं इसके साथ ही यह भी बताया गया कि वो किस कंटेंट प्रोडक्शन का हिस्सा थीं. हमने जल्द ही तथ्यों की जांच शुरू कर दी. इसके बाद हमने जवाब भी दिया जो बहुत जल्दी और इमोशनल था. हमें बाद में अहसास हुआ कि हम इसे बेहतर तरीके से हैंडल कर सकते थे. जांच के बाद हमें पता चला कि ब्लॉग में जिस शख्स का जिक्र किया गया था हमारे रिकॉर्ड में, उस समय के दौरान ऐसा कोई शख्स काम नहीं करता था.

Advertisement

जब हम पहले मुद्दे पर काम कर रहे थे तभी और भी कई इल्जाम लगने लगे. हम आपको बताना चाहते हैं कि हम हर शिकायत की जांच पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. हम इन आरोपों की जड़ तक जाएंगे. आप में से बहुत से लोगों ने पूछा है इसलिए बताना चाहेंगे कि हां, हमारी एक आईसीसी कमिटी हर लोकेशन में है.

टीम के तौर पर हम 240 प्रोफेशनल लोगों की टीम है जो आपका प्यार वापिस पाने के लिए बहुत मेहनत कर रही है. हम खुद को और बड़ा बनाने और सीखने के लिए सब कुछ करेंगे. हमें वो मौका दें.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement