Advertisement

हमारे पीछे पड़ी है केंद्र सरकार, काम नहीं करने दे रही: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे पीछे पड़ी हुई है और दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. तिमारपुर विधानसभा में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने संसदीय सचिव के फैसले को सही ठहराया और केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाकर जनता की सहानुभूति लेते नजर आए.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई वार किए. केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हमारे पीछे पड़े हुए हैं और दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रहे. हमारे कई विधायकों के खिलाफ झूठे केस किए गए, गिरफ्तार भी किया गया लेकिन जब मामला कोर्ट में गया तो सबको छोड़ दिया गया.

उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब मुख्यमंत्री के घर और दफ्तर में रेड करवाई गई. दिल्ली सरकार की 400 फाइल मंगवा कर जांच की गई ताकि केजरीवाल के खिलाफ कुछ मिल जाए और केजरीवाल को गिरफ्तार करें. 4 महीने में 400 फाइल एलजी ने जांच की लेकिन मेरे खिलाफ उन्हें कुछ नहीं मिला.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के फैसले को गलत बताया. केजरीवाल ने मंच से लोगों को अपनी भाषा में लाभ का पद बताते हुए कहा कि जब इनकी कहीं नहीं चली तो जनता द्वारा चुने 20 विधायकों को बर्खास्त कर दिया गया, जो कि बेहद गलत है. लाभ का पद क्या होता है मैं बताता हूं. विधायकों को मैंने कहा कि अपनी विधानसभा के अलावा एक-एक विधायक को एक अलग रोज 40 स्कूल की जिम्मेदारी दी थी. वो विधायक स्कूल में जाकर देखता था कि टीचर टाइम पर स्कूल आते हैं या नहीं, टॉयलेट साफ हैं या नहीं. विधायक रोज मुझे रिपोर्ट देते थे और गड़बड़ी ठीक करवा कर आते थे.

Advertisement

केजरीवाल ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि जनता बताए गलत करता था या सही? हमने उसको एक भी पैसा नहीं दिया, एक भी गाड़ी नहीं दी, कोई बंगला नहीं दिया और विधायक अपने पैसे खर्च करते थे.

इस दौरान केजरीवाल अपने विधायकों को पागल कहते भी नजर आए. केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी आंदोलन से निकली है. जेल जाकर, डंडे खाकर हमने सब कुछ कुर्बान किया है. हमारे सारे विधायक पागल किस्म के हैं वो खुद का पैसा खर्च करते और स्कूटर से काम पे जाते थे. इसमें क्या लाभ कमा लिया हमने? जनता बताए कि 20 विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर मैंने क्या गड़बड़ी कर दी? क्या विधायक का कोई कसूर है? दरअसल केंद्र के लोग हमारे पीछे पड़े हैं क्योंकि दिल्ली में जनता झाड़ू के साथ है लेकिन केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही है.

केंद्र सरकार को घेरते हुए केजरीवाल ने चुनावों का मुद्दा भी उठाया. केजरीवाल ने कहा कि अब 20 सीट पर चुनाव होंगे तो चुनाव संहिता लगेगी और काम ठप्प हो जाएगा, फिर लोकसभा का चुनाव आएगा, फिर चुनाव संहिता लगेगी और फिर काम ठप्प हो जाएगा, फिर अगली विधानसभा का चुनाव आ जायेगा और काम फिर ठप्प हो जाएगा. केंद्र के लोगों ने 2 साल के लिए दिल्ली में काम ठप्प कर दिया है.

Advertisement

केजरीवाल ने चुनावी प्रचार की तरह अगले 2 साल का प्लान भी जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र जितना भी परेशान कर ले मैं नहीं डरता, क्योंकि जनता मेरे साथ है. जनता के काम पर राजनीति करना गलत है और न जनता के साथ राजनीति होनी चाहिए. दिल्ली सरकार ने प्लानिंग की है. 2 साल में दिल्ली के अंदर सीसीटीवी लगाने का प्लान तैयार है, फ्री वाईफाई देने का प्लान तैयार है. कच्ची कॉलोनी में सीवर, पानी, सड़क, नाली का काम पूरा हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement