Advertisement

केजरीवाल पर बरसते-बरसते यूं बेहोश हो गए कपिल मिश्रा, देखें VIDEO

मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ चंदे के नाम पर काले पैसे को सफेद करने के आरोप लगाये. आरोपों के समर्थन में वीडियो स्लाइड भी दिखाए, दस्तावेज भी पेश किये. लेकिन जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने की थी, वो गश खाकर गिर पड़े.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेहोश हुए कपिल मिश्रा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बेहोश हुए कपिल मिश्रा
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

खुद को सच का सिपाही कहने वाले कपिल मिश्रा ने आज केजरीवाल पर आरोपों के तीखे बाण तो छोड़े लेकिन खुद भी अपने पैरों पर खड़े नहीं रह सके. उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ चंदे के नाम पर काले पैसे को सफेद करने के आरोप लगाये. आरोपों के समर्थन में वीडियो स्लाइड भी दिखाए, दस्तावेज भी पेश किये. लेकिन जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने की थी, वो गश खाकर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनकी हालत स्थिर है. उनकी पत्नी का कहना है कि अगर मिश्रा की तबीयत नहीं सुधरती है तो वो केजरीवाल के खिलाफ कथित खुलासे की फाइलें खुद सीबीआई के पास लेकर जाएंगी.

Advertisement

नासाज हो रही थी तबीयत
आम आदमी पार्टी के नेताओं के विदेश दौरों की तफ्सील जारी करने की मांग को लेकर कपिल मिश्रा पांच दिनों से अनशन कर रहे हैं. शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कपिल को मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए अल्टीमेटम दिया था. पुलिस का कहना था कि अगर कपिल मिश्रा नहीं माने तो उन्हें जबरदस्ती अरुणा अली अस्पताल ले जाया जाएगा. वो दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले किसी अस्पताल में चेक-अप के लिए तो राजी नहीं हुए लेकिन राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने शनिवार की शाम उनकी सेहत का जायजा लिया था. डॉक्टरों का कहना था कि मिश्रा को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत है. उनका शुगर और ब्लड प्रेशर तेजी से गिर रहा था.

जब गुस्से से लाल हुए कपिल मिश्रा
बेहोश होने से ठीक पहले कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने लगभग चिल्लाते हुए कहा कि अगर केजरीवाल में शर्म बाकी है तो वो इस्तीफा दें. मिश्रा का कहना था कि वो दिल्ली के सीएम को कॉलर से पकड़कर तिहाड़ जेल लेकर जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement