Advertisement

पंजाब में वसूला जाता है कि गुंडा टैक्स, ड्रग्स का धंधा करते हैं नेता: केजरीवाल

आजतक से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में गुंडा टैक्स वसूला जाता है. हम सरकार में आए तो इसे खत्म कर देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने की आजतक से खास बातचीत अरविंद केजरीवाल ने की आजतक से खास बातचीत
केशव कुमार
  • बरनाला,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

अपने पंजाब दौरे के आखिरी दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली-बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. 'आज तक' से खास बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में गुंडा टैक्स वसूला जाता है. लेकिन अगर 'आप' सरकार में आई तो इसे खत्म कर दिया जाएगा. यही नहीं, उन्होंने नेताओं पर ड्रग्स के धंधे में शामिल होने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

बनाएंगे नया और नशामुक्त पंजाब
मिशन पंजाब के अपने पहले पांच दिवसीय दौरे पर निकले केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भयावह हो चुके नशे के कारोबार में कई बड़े नेता शामिल हैं. उनकी पहुंच काफी ऊपर तक है. इसलिए पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर पाती. क्योंकि ड्रग स्मगलिंग में राजनेताओं के साथ पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि हम एक नया पंजाब बनाएंगे.

मुरथल कांड के पीड़ितों से मिलेंगे
मुरथल रेप कांड पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर पीड़ित दिल्ली के हुए तो हम उनके घर जाएंगे और पूरी मदद की पेशकश करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस दिल्ली सरकार के अंदर होनी चाहिए. इससे हम जल्दी और सख्त कार्रवाई कर सकेंगे.

जेएनयू का मुख्य आरोपी अब भी बाहर
जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी मामले पर केजरीवाल ने कहा कि उसमें शामिल मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह दिखाता है कि सरकार इस केस को लेकर कितनी गंभीर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement