Advertisement

AAP मेंं कई इस्तीफे, केजरीवाल ने बुलाई विधायकों-नेताओं की बैठक

दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह आप के बड़े नेता संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय सिंह के साथ ही दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

संजय सिंह ने दिया इस्तीफा संजय सिंह ने दिया इस्तीफा
आशुतोष मिश्रा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है. गुरुवार सुबह आप के बड़े नेता संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय सिंह के साथ ही दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और आप विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में संगठन में बड़े बदलाव का फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को आए नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने भी बुधवार को अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया था. दिलीप पांडे के अलावा आप विधायक अलका लांबा भी अपना इस्तीफा सौंप चुकी हैं. हालांकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है. केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार भी इस्तीफा सौंप चुके हैं.

अबतक ये नेता और विधायक दे चुके हैं अपने पद से इस्तीफ़ा-

1. अल्का लाम्बा, विधायक

2. दिलीप पांडेय, प्रदेश संयोजक

3. आशीष तलवार, दिल्ली प्रभारी

4. संजय सिंह, पंजाब प्रभारी

5. दुर्गेश पाठक, पंजाब सह-प्रभारी

गौरतलब है कि बुधवार को आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली है. 270 में बीजेपी को 181, आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement