Advertisement

अरविंद केजरीवाल: IRS की नौकरी छोड़ सियासी फलक पर धूमकेतु की तरह चमके

IRS की नौकरी छोड़कर समाज सुधार की राह पर निकले केजरीवाल को शुरुआत में अन्ना हजारे जैसे बड़े समाजसेवियों का साथ मिला, लेकिन सियासी राह पर बढ़े केजरीवाल ने जल्द ही देश की राष्ट्रीय राजनीति में अपना अलग मुकाम बना लिया.

arvind kejriwal arvind kejriwal
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश की राजनीति में धूमकेतु की तरह चमके. IRS की नौकरी छोड़कर समाज सुधार की राह पर निकले केजरीवाल को शुरुआत में अन्ना हजारे जैसे बड़े समाजसेवियों का साथ मिला, लेकिन सियासी राह पर बढ़े केजरीवाल ने जल्द ही देश की राष्ट्रीय राजनीति में अपना अलग मुकाम बना लिया. 2019 के चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए विपक्ष में अरविंद केजरीवाल एक अहम चेहरा हैं.

Advertisement

राजनीतिक महत्वाकांक्षा जागी तो अन्ना से हुए अलग

सामाजिक कार्य करते रहने के दौरान केजरीवाल ने ‘सूचना का अधिकार’ के लिए काफी काम किया. जनलोकपाल बिल के लिए उन्होंने समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ आंदोलन किया. उनके आंदोलन से शांति भूषण, प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, किरण बेदी जैसे दिग्गज लोग जुड़ते गए. 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' के बैनर तले ऐसा आंदोलन खड़ा हुआ जिसने दिल्ली के हुक्मरानों की चूलें तक हिला दी. इसी दौरान केजरीवाल के मन में राजनीतिक महत्वाकांक्षा जाग उठी. केजरीवाल समाजसेवी का चोला उतारकर राजनीति के अखाड़े में कूद गए.

जनलोकपाल आंदोलन बना टर्निंग प्वाइंट

केजरीवाल के लिए ये आंदोलन उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अन्ना की छत्रछाया में विराट स्वरूप लेते आंदोलन को 'हाईजैक' करने का केजरीवाल पर आरोप लगने लगा. केजरीवाल के इरादे भांपते हुए अन्ना ने अपनी राह उनसे अलग कर ली. लेकिन राजनीतिक पारी खेलने की ठान लेने वाले केजरीवाल ने अपने सपने को परवान चढ़ाने के लिए 2 अक्टूबर 2012 को आम आदमी पार्टी का गठन कर लिया.

Advertisement

केजरीवाल की पार्टी से कुमार विश्वास, आशुतोष जैसे लोग जुड़ते गए, लेकिन बाद में इनका केजरीवाल से मोहभंग हो गया और उन्होंने अन्ना की तरह ही अपनी राह अलग कर ली. राजनीति के अखाड़े में केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जैसे कुछ लोग ही डटे रहे.

केंद्र पर लगाते रहे हैं अड़ंगा लगाने का आरोप

केजरीवाल जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से उनकी उपराज्यपाल से 36 का आंकड़ा रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल से उनकी अदावत सुप्रीम कोर्ट तक गई, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. वे आरोप लगाते रहे हैं कि उनके कामों में केंद्र सरकार अड़ंगा लगाती रही है.  

पूर्ण राज्य के दर्जे को बनाया चुनावी मुद्दा

इस बार केजरीवाल दिल्ली की जनता के सामने पूर्ण राज्य के मुद्दे के साथ जा रहे हैं. इसे उन्होंने चुनावी मुद्दा बना लिया है. केजरीवाल लगातार दिल्ली की जनता से कह रहे हैं कि अगर सही मायने में विकास कराना है तो उन्हें दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर जिताएं. इससे पहले वे बिजली के बिल में 50 फीसदी की छूट का बड़ा ऐलान कर चुके हैं.

49 दिन के बाद बने 5 साल के लिए सीएम

Advertisement

2013 में हुए दिल्ली के चुनावों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. खुद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को बड़े अंतर से हराया. कांग्रेस के समर्थन से केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया. एक साल बाद फिर चुनाव हुए तो केजरीवाल ने और मजबूती से वापसी करते हुए 70 में से 67 सीटें जीतीं. इसके साथ ही केजरीवाल 14 फरवरी 2015 को दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.

ये है केजरीवाल का परिवार

16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार जिले के सिवानी गांव में पैदा होने वाले केजरीवाल  तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. उनके पिता का नाम गोविंद और माता का नाम गीता है. केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता है. सुनीता भी आईआरएस अधिकारी रह चुकी हैं. पति के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने स्वैच्छित सेवानिवृत्ति यानी वीआरएस ले लिया है. उनके बच्चों का नाम हर्षिता और पुलकित है.

समाजसेवा करने के दौरान IRS की नौकरी छोड़ी

आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद केजरीवाल ने एक आम हिन्दुस्तानी की तरह नौकरी की. टाटा स्टील में नौकरी करने के दौरान ही साल 1992 में उनका चयन आईआरएस में हो गया. लेकिन केजरीवाल नौकरी के साथ-साथ मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी, रामकृष्ण मिशन और नेहरू युवा केंद्र से भी जुड़े. बाद में केजरीवाल नौकरी छोड़कर पूरी तरह सामाजिक कार्य करने लगे. उन्होंने ‘परिवर्तन’ नाम से आंदोलन चलाया. इसमें उन्होंने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बच्चों की शिक्षा और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए काम किया. सरकारी कामों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केजरीवाल ने सूचना के अधिकार के लिए जमीनी स्तर पर सराहनीय काम किया. इसके लिए केजरीवाल साल 2006 में मैग्सायसाय पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं.

Advertisement

कांग्रेस से गठबंधन पर नहीं बनी बात

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं, जिन पर 12 मई को छठे चरण में मतदान होना है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातें भी हुईं, लेकिन वे अंतिम रूप नहीं ले सकी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए.

कमल को झाड़ू कर सकता है ‘साफ’

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. चांदनी चौक से हर्षवर्धन, पूर्व दिल्ली से महेश गिरि, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार मोदी लहर में सातों सीटों पर कमल खिला था, लेकिन इस बार बात कुछ और है. कई सीटों पर कमल को झाड़ू ‘साफ’ कर सकता है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement