Advertisement

स्वास्थ्य विभाग से केजरीवाल की बैठक, वेंडर्स को समय पर पेमेंट के आदेश

बैठक में अस्पताल प्रशासन को 1 करोड़ तक के उपकरण खरीदने, खराब उपकरण को ठीक करने, जरूरी दवाओं की खरीद करने जैसे बड़े अधिकार दिए गए हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:06 AM IST

गोरखपुर हादसे के बाद दिल्ली सरकार में भी हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की. सरकार ने अस्पतालों में जांच के उपकरण और दवाओं की कमी को देखते हुए अधीक्षकों को 1 करोड़ तक के सामान खरीद का अधिकार दिया है.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, वित्त सचिव और सभी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए. बैठक में अस्पताल प्रशासन को 1 करोड़ तक के उपकरण खरीदने, खराब उपकरण को ठीक करने, जरूरी दवाओं की खरीद करने जैसे बड़े अधिकार दिए गए हैं. इसके अलावा सरकार ने अस्पताल में सेवाएं देने वाले सभी वेंडर्स को अब 30 दिनों के अंदर पेमें ट करने का निर्देश भी जारी किया है.

Advertisement

बैठक की मुख्य बातें-

1. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजों के लिए नई हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. हेल्पलाइन मुख्यमंत्री की निगरानी में रहेगी.

2. इस हेल्पलाइन पर मरीज सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी और सुविधाएं न होने की शिकायत कर सकते हैं.

3. दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में हेल्पलाइन नंबर विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा.

4. दवाइयों की कमी की शिकायतों का समाधान करने के लिए सभी अस्पतालों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि गोरखपुर हादसे के बाद सरकार ने अस्पतालों की समीक्षा की है. रिपोर्ट के मुताबिक सब कुछ ठीक है. सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि चिकुनगुनिया और डेंगू से लड़ने के लिए अस्पताल तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवाइयों का पूरा स्टॉक होने का दावा भी किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement