Advertisement

केजरीवाल की अब शीला दीक्षित के मानहानि केस को खत्म करने की याचिका

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाइकोर्ट में अर्जी लगाई है कि निचली अदालत द्वारा इस मामले में उन्हें 31 जनवरी 2013 को जारी किए समन और 2012 को दायर याचिका दोनों को ही खारिज किया जाए.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अजीत तिवारी/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव पवन खेड़ा द्वारा उन पर दायर आपराधिक मानहानि मामले को खत्म करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर 5 अप्रैल को सुनवाई होने की संभावना है. फिलहाल यह मामला निचली अदालत में विचाराधीन है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाइकोर्ट में अर्जी लगाई है कि निचली अदालत द्वारा इस मामले में उन्हें 31 जनवरी 2013 को जारी किए समन और 2012 को दायर याचिका दोनों को ही खारिज किया जाए.

Advertisement

आरोप है कि सीएम ने एक टीवी इंटव्यू में शीला दीक्षित के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया था और इसके बाद पवन खेड़ा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह किया था.

दिल्ली हाइकोर्ट में होने वाली सुनवाई से तय होगा कि क्या मामले में केजरीवाल को राहत मिलेगी या फिर पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा मामला आगे भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement