Advertisement

दिल्ली में फ्री वाई-फाई का सपना होगा साकार, केजरीवाल का ब्लूप्रिंट तैयार

पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान ने शुक्रवार को सरकार की ओर से घोषणा करते हुए बताया, 'शहरभर में कुल 3000 एक्सेस प्वॉइंट होंगे. इसी संख्या में हॉटस्पॉट भी एड किया जाएगा. लोगों को प्री इंटरनेट कंजम्पशन दिया जाएगा. ये पूरी दुनिया में सबसे बड़ा पब्लिक वाईफाई होगा.'

'आप' प्रवक्ता आशीष खेतान 'आप' प्रवक्ता आशीष खेतान
स्‍वपनल सोनल/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

दिल्ली में फ्री वाईफाई के सपने को पर लगने वाले हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने फ्री पब्लिक वाई-फाई प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. पहले चरण में पूर्वी दिल्ली के 571 चुनी गई जगहों पर हॉटस्पॉट जोन बनाने का फैसला किया गया है.

पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान ने शुक्रवार को सरकार की ओर से घोषणा करते हुए बताया, 'शहरभर में कुल 3000 एक्सेस प्वॉइंट होंगे. इसी संख्या में हॉटस्पॉट भी एड किया जाएगा. लोगों को प्री इंटरनेट कंजम्पशन दिया जाएगा. ये पूरी दुनिया में सबसे बड़ा पब्लिक वाईफाई होगा.'

Advertisement

एक हॉटस्पॉट से 120 लॉगइन
खेतान ने बताया कि एक हॉटस्पॉट पर 120 लोग एक साथ लॉगइन कर फ्री वाई-फाई का फायदा ले सकेंगे. सरकार ने इसके साथ ही कॉमन फाइबर नेटवर्क बनाने का भी फैसला किया है. सरकार हाईस्पीड फाइबर नेटवर्क पहुंचाने के लिए काम करेगी ताकि जनता गीगाबाइट की हाईस्पीड में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकें.

2016 तक पूर्वी दिल्ली में शुरू होगी सुविधा
'आप' प्रवक्ता ने कहा, 'पूरी दिल्ली में कॉमन फाइबर नेटवर्क की आवश्यकता है. इस कमी को दिल्ली सरकार पूरा करेगी. आईटी डिपार्टमेंट नोडल एजेंसी है. जल्द ही इस ओर टेंडर का प्रोसेस होगा. साल के खत्म होने तक पूर्वी दिल्ली में हॉटस्पॉट चलने लगेगा. कॉमन फाइबर के लिए PWD नोडल एजेंसी है और PWD ने काम करना शुरू कर दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement