Advertisement

ठंड से मौतों पर केजरीवाल का LG पर निशाना, DUSIB सीईओ से मांगा जवाब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल दिल्ली में ठंड से 44 बेघर लोगों की मौत हुई.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ठंड से हुई मौतों को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा है और एक अधिकारी को नोटिस देने की बात कही है. केजरीवाल ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है.

केजरीवाल का कहना है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल दिल्ली में ठंड से 44 बेघर लोगों की मौत हुई. इस मामले में वह DUSIB (दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड) के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा है, 'इस साल एलजी ने एक बेकार अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया. एलजी अधिकारियों को नियुक्त करने से पहले हमसे मशविरा लेने से इनकार करते रहे हैं. ऐसे में हम सरकार कैसे चलाएं?'

केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक और आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी उक्त अधिकारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'इस अधिकारी के खिलाफ असेंबली कमेटी ने उनके सर्विस रिकॉर्ड के दौरान प्रतिकूल टिप्पणी की थी. प्रमुख सचिव कुट्टी कमेटी के खिलाफ इस अधिकारी का बचाव करने हाई कोर्ट तक गए थे. माननीय उपराज्यपाल ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं करेंगे.'आपको बता दें कि बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में ठंड से बेघर लोगों की मौत लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement