Advertisement

बजट की खातिर दिल्लीवालों के बीच टीम केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में एक नई परिपाटी की शुरुआत कर रही है. लोगों से पूछकर बजट बना रही है. 12 विधानसभा में लोगों से उनकी राय पूछी जाएगी. शुरुआत हुई है पटपड़गंज से जहां दो जगहों पर जनता का बजट नाम से कार्यक्रम रखा गया.

मोहल्ला सभा के दौरान अरविंद केजरीवाल मोहल्ला सभा के दौरान अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में एक नई परिपाटी की शुरुआत कर रही है. लोगों से पूछकर बजट बना रही है. 12 विधानसभा में लोगों से उनकी राय पूछी जाएगी. शुरुआत हुई है पटपड़गंज से जहां दो जगहों पर जनता का बजट नाम से कार्यक्रम रखा गया. एक सभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद गए और लोगों से पूछा कि वो कैसा बजट चाहते हैं. केजरीवाल का 'आप' से तौबा, नई पार्टी 'मैं'

Advertisement

दरअसल जून में दिल्ली सरकार का पूर्ण बजट विधानसभा में पेश होना है और केजरीवाल इसी की तैयारी में अलग अलग मुहल्ले में जनता के बीच पहुंच रहे हैं ये जानने के लिए कि आखिर लोग बजट में चाहते क्या हैं. केजरीवाल ने बजट पेश करने की अपनी तैयारी की शुरुआत पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के ईस्ट विनोद नगर से की. इस मुहल्ला सभा में करीब ढाई सौ लोगों ने हिस्सा लिया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वीआईपी कल्चर को दरकिनार करते हुए लोगों के बीच लोगों से सीधा संवाद किया. उनकी राय जानी और ये भी भरोसा दिया कि उनकी प्राथमिकताओं को बजट में जरूर जगह दी जाएगी. जनता ने भी मूलभूत सुविधाओं की ओर सीएम साहब का ध्यान खींचा. किसी ने अंधेरी सड़कों का मुद्दा उठाया, किसी ने अस्पताल की सुविधा मांगी तो किसी ने कहा कि इलाके में शिक्षा के लिए बजट में प्रावधान जरूरी है.

Advertisement

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार फिलहाल राजधानी के 12 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से बजट पर उनकी पसंद नापसंद का जायजा ले रही है. केजरीवाल ने भी भरोसा दिया है कि अगर बजट से पहले का ये प्रयोग सफल रहा तो अगले साल पूरे 70 विधानसभा क्षेत्रों में इसे लागू किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement