Advertisement

सिख दंगों पर जांच का दिखावा कर रही है केंद्र सरकार, हमें गठित करने दें SIT : केजरीवाल

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, 'एसआईटी (केंद्र सरकार की ओर से गठित) का गठन 12 फरवरी 2015 को किया गया था. उसे अपनी रिपोर्ट 12 अगस्त 2015 को देनी थी. एसआईटी एक भी मामला फिर से खोलने में असफल रहा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन/सना जैदी
  • ,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए केंद्र की ओर से विशेष जांच दल (एसआईटी) गठन को एक 'दिखावा' करार दिया. CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उनकी सरकार को एक एसआईटी गठित करने की इजाजत दें.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, 'एसआईटी (केंद्र सरकार की ओर से गठित) का गठन 12 फरवरी 2015 को किया गया था. उसे अपनी रिपोर्ट 12 अगस्त 2015 को देनी थी. एसआईटी एक भी मामला फिर से खोलने में असफल रहा. अब लोगों के मन में यह आशंका उत्पन्न हो रही है कि यह एसआईटी बस एक दिखावा है. आपने (प्रधानमंत्री) एक निष्प्रभावी एसआईटी गठित की.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि 1984 दंगों से संबंधित कोई भी फाइल दिल्ली सरकार के पास नहीं है बल्कि सभी रिकॉर्ड एवं फाइल केंद्र सरकार के पास हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement