Advertisement

27 को पटना में नीतीश के साथ मंच साझा करेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 27 अगस्त को पटना में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह यहां बिहार सरकार के 'गुड गवर्नेंस' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसी विषय पर बोलेंगे.

Nitish, Kejriwal Nitish, Kejriwal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 27 अगस्त को पटना में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह यहां बिहार सरकार के 'गुड गवर्नेंस' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इसी विषय पर बोलेंगे.

कागजी तौर पर चाहे जो हो, लेकिन विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इसे विशुद्ध राजनीतिक दोस्ती माना जा रहा है. केजरीवाल ने अब तक खुले तौर पर नीतीश के लिए वोट नहीं मांगे हैं, लेकिन अपनी पक्षधरता इशारों में तो जता ही दी है.

Advertisement

प्रशांत-योगेंद्र ने की आलोचना
केजरीवाल के इस कदम की उनके पुराने सहयोगी आलोचना कर रहे हैं. स्वराज अभियान चलाने वाले पूर्व AAP नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने केजरीवाल के इस फैसले के खिलाफ ट्वीट किए हैं. योगेंद्र ने लिखा, 'नीतीश बिहार में एक करप्ट सरकार के मुखिया हैं, बिल्कुल मनमोहन और मोदी की तरह. उनके साथ जुड़कर AAP की दिल्ली इकाई करप्शन के मुद्दे से समझौता कर रही है. दुख का दिन है.'

वहीं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने लिखा, 'केजरीवाल का नीतीश को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देना और नीतीश-लालू गठबंधन का प्रचार करना भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से धोखा है. अदूरदर्शी!' दिल्ली में बुधवार को दोनों ने साझा किया मंच
दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बुधवार को AAP ने 'बिहार सम्मान समारोह' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल एक मंच पर साथ-साथ नजर आए और दोनों ने अपने वक्तव्यों में PM नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी से लोगों का भरोसा टूटता जा रहा है. देश के युवाओं में निराशा आ रही है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उन्हें शोभा नहीं देती है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते दो महीनों में नीतीश और केजरीवाल की यह पांचवीं मुलाकात थी. नीतीश भली-भांति जानते हैं कि दिल्ली में लाखों की तादाद में बसने वाले बिहार के लोग बिहार की राजनीति में निर्णायक दखल रखते हैं और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए केजरीवाल एक अहम जरिया साबित हो सकते हैं. वहीं केजरीवाल को भी पता है कि दिल्ली में बिहार के लोगों की सियासी अहमियत क्या है. आखिर AAP के 12 विधायक भी पूर्वांचल के ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement