Advertisement

बंगलुरु में ऑटो वालों से मिले केजरीवाल, कहा- 8वीं पास के नियम पर केंद्र को लिखूंगा चिट्ठी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली के CM होने के नाते केंद्र को चिट्ठी लिखूंगा और ऑटो चलाने के लिए आठवीं पास जरूरी करने के नियम के बारे में बात करूंगा.'

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल
स्‍वपनल सोनल
  • बंगलुरु,
  • 31 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:26 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों अपनी खांसी के इलाज के लिए बंगलुरु में हैं. लेकिन रविवार को चिकित्सा प्रक्रिया से इतर सीएम केजरीवाल बंगलुरु के ऑटो रिक्शा वालों से भी मिलने पहुंचे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऑटो चलाने के लिए आठवीं पास जरूरी करने के नियम के बारे में वह एक मुख्यमंत्री के नाते केंद्र को चिट्ठी लिखेंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली का CM होने के नाते केंद्र को चिट्ठी लिखूंगा और ऑटो चलाने के लिए आठवीं पास जरूरी करने के नियम के बारे में बात करूंगा. मैं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने की भी कोशिश करूंगा.'

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, 'नया नोटिफिकेशन है बेज लेने के लिए आठवीं क्लास का सर्टिफिकेट लेना जरूरी है. मेरे पास भी नहीं है. अब ये कह रहे हैं 20 हजार में सर्टिफिकेट बिक रहा है. मैं मंत्रियो से पूछना चाहता हूं कि जब वे फ्रांस, स्पेन और दूसरे देश जाते हैं तो उन्हें वहां की भाषा आती है? बिना दिमाग लगाए ये लोग कानून बना देते हैं.'

केजरीवाल ने कहा कि महंगी गाड़ी के लिए सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, लेकिन ऑटो के लिए चाहिए ये गलत बात है. ऐसे नियम लाकर जनता को झूठा सर्टिफिकेट के लिए मजबूर किया जा रहा है. गरीब आदमी 20,000 रुपये कहां से लाएगा.

Advertisement

'जिंदल से रिक्वेस्ट कर आया हूं'
अपने खास अंदाज में दिल्ली के सीएम ने ऑटो चलाने वालों से कहा कि वह बंगलुरु आए तो इलाज के लिए हैं, लेकिन ऑटो ड्राइवर्स के साथ उनका पुराना रिश्ता है, इसलिए वह जिंदल से रिक्वेस्ट करके वहां सबसे मिलने आए हैं. बता दें कि केजरीवाल जिंदल नैचुरोपेथी में इलाज करवा रहे हैं.

'हक की लड़ाई के लिए उठाए कदम'
ऑटो चलाने वालों को अपनी सरकार के फैसलों की जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में ऑटो ड्राइवर्स के साथ उनके हक की लड़ाई के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. दिल्ली पुलिस की छोटी-छोटी बातों पर ऑटो सीज करने की पावर को हमने खत्म कर दिया. ऑटो परमिट घोटाला का पता चलते ही जांच की और तीन अफसरों को सस्पेंड किया.'

केजरीवाल ने आगे कहा कि एक दिल्ली में ऑटो वाला भी प्रदेश के मुख्यमंत्री को SMS कर सकता है. सीएम ने कहा, 'मैं महीने में एक बार ऑटो वालों से जरूर मिलता हूं. ऑटो वालों की भूमिका अहम है. बंगलुरु में बस और मेट्रो उतनी अच्छी नहीं है, इसलिए यहां ऑटोवालों की समस्या और तकलीफ को दूर करना सरकार की जिम्मेदारी है. AAP ने ऑटो वालों की समस्या उठाई है.'

'...तो बेरोजगार क्यों किया जा रहा है'
स्किल इंडिया के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पीएम स्कि‍ल इंडिया की बात कर रहे हैं. लेकिन जिनके पास स्किल है, जो ऑटो चलाते हैं उन्हें क्यों बेरोजगार कर रहे हो.' दिल्ली के सीएम ने कहा कि वह मंच से मांग करते हैं कि इस नियम को तुरंत हटाया जाए. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो वह इस नियम को 24 घंटे में ही हटा देते.

Advertisement

'दिल्ली की सरकार विकास का मॉडल'
अपने सरकार की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की सरकार विकास का नया मॉडल है. जनता के लिए, जनता द्वारा किया जा रहा विकास है. केंद्र सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है, नीयत की कमी है. साफ नीयत की जरूरत है.'

'ऑड इवन पर मिला जबरदस्त समर्थन'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऑड इवन फॉर्मूले को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला. पूरी दिल्ली की जनता ने इसका साथ दिया. उन्होंने कहा, 'जनता के साथ मिलकर पॉलिसी बनाई जाए तो जनता भी साथ देती है. PM पूरी दुनिया में घूम रहे हैं. विदेशों में कह रहे हैं हमारे देश में इन्वेस्ट कीजिए. मेरा कहना है कि कुछ देश में भी घूम लीजिए लोगों की परेशानी दूर कीजिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement