Advertisement

शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने सुनाई कविता, बताया क्या है नई राजनीति

Arvind Kejriwal Poem: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं. इसी  मौके पर उन्होंने एक कविता भी सुनाई.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • ,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली की कमान संभानी है. उन्होंने रविवार को रामलीला मैदान पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने दिल्लीवासियों को शुक्रिया कहा और बताया कैसे दिल्ली के हर एक शख्स की वजह से ये जीत संभव हो पाई है. केजरीवाल ने मंच ने मंच से एक कविता भी सुनाई.  

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने सुनाई ये कविता

जब भारत का मां का हर बच्चा

अच्छी शिक्षा पाएगा

जब भारत के हर बंदे को

अच्छा इलाज मिल जाएगा

जब सुरक्षा और सम्मान

महिलाओं में आत्म विश्वास जगायेगा

हर नौजवान के माथे से

बेरोजगार का तमगा हट जाएगा

जब किसान का पसीना उसके

घर में भी खुशहाली लाएगा

जब हर भारतवासी

जीवन की मूलभूत सुविधा पाएगा

जब धर्म- जाति से उठकर

हर भारत वासी भारत को आगे बढ़ाएगा

तब ही अमर तिरंगा

आसमान में शान से लहराएगा

अरविंद केजरीवाल ने 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ये उनकी नहीं, दिल्लीवालों की जीत है. वह वोट देने वाले, नहीं देने वाले दोनों का मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दिल्लीवालों के जिंदगी में खुशहाली लाने की कोशिश करूंगा.' इसी के साथ उन्होंने अंत में 'हम होंगे कामयाब, एक दिन' गीत गाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की कैबिनेट पर सहयोगी डडलानी ने उठाए सवाल

'पीएम का आशीर्वाद चाहता हूं'

केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के विकास के लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद चाहता हूं.  हमारी सरकार केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे. आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना. देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है. दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं. मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं.'

आपको बता दें,  साल 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद उन्होंने अपने शपथ ग्रहण में 'इंसान का इंसान से हो भाईचारा' गीत गाया था.  लोगों ने उम्मीद जताई थी कि वह इस बार भी यहीं गीत गाएंगे, लेकिन उन्होंने 'हम होंगे कामयाब' गाया.

यह भी पढ़ें: गोपाल राय ने ईश्वर नहीं, आजादी के शहीदों के नाम ली मंत्रिपद की शपथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement