Advertisement

अरविंद केजरीवाल का ऐलान- ऑड ईवन बढ़ाने पर सोमवार को अंतिम फैसला

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कल और परसों वह हवा की क्वालिटी की जांच करेंगे, जिसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि ऑड ईवन को 4 से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में लागू किया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

  • ऑड ईवन पर दिल्ली CM केजरीवाल का ऐलान
  • सोमवार को स्कीम बढ़ाने पर होगा अंतिम फैसला
  • 4 से 15 नवंबर के लिए लागू था ऑड ईवन

जहरीली धुंध की मार झेल रही राजधानी दिल्ली के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम बढ़ानी है या नहीं, इसपर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कल और परसों वह हवा की क्वालिटी की जांच करेंगे, जिसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि ऑड ईवन को 4 से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में लागू किया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली में फैले प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में जो अधिकतर प्रदूषण आता है वह बगल के राज्यों में जो पराली जलाई जा रही है, उसकी वजह से हो रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटना में थोड़ी कमी आई है लेकिन पंजाब में अभी भी ये संख्या ज्यादा है.

केजरीवाल बोले कि दिल्ली में हमारी 300 से अधिक टीम एक्टिव हैं, जो खुले में कूड़ा जलाने वालों पर नज़र बनाए हुए हैं. जो भी कूड़ा जला रहा है, उसपर कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण को लेकर हम काफी चिंतित हैं, ऑड ईवन के मसले पर दिल्ली के लोगों ने बढ़ चढ़कर उनका साथ दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ एजेंसियों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में मौसम सुधरेगा, इसलिए हम दो दिन इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए बड़ा ऐलान

दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 15 दिन से लेकर 1 महीने में सभी कॉलोनियों की रजिस्ट्री करवा देंगे, अगर केंद्र सरकार तैयार हो. इस दौरान उन्होंने इन कॉलोनियों के लिए बड़ा ऐलान किया और कहा कि यहां सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए दिल्ली सरकार एक स्कीम चलाएगी जिसके तहत घरों में इन टैंकों की मुफ्त सफाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement