Advertisement

दिल्ली क्रिकेट में अनियमितताओं की जांच के लिए समिति गठित

दिल्ली क्रिकेट में लगातार अनियमितता की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो सदस्यीय समिति गठित की है. केजरीवाल सरकार ने डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया है.

फिरोज शाह कोटला में है डीडीसीए का कार्यालय फिरोज शाह कोटला में है डीडीसीए का कार्यालय
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

दिल्ली क्रिकेट में लगातार अनियमितता की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो सदस्यीय समिति गठित की है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि समिति में शहरी विकास और खेल विभाग के सचिव शामिल हैं. अधिकारी ने कहा, ‘दो सदस्यीय समिति को शनिवार तक मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.’

Advertisement

डीडीसीए से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2-6 दिसंबर को होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के छीने जाने का खतरा बना हुआ है. दरअसल राज्य सरकार डीडीसीए से 24 करोड़ रुपये इंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में चाहती है. डीडीसीए को इसके लिए 24 घंटे की मोहलत भी दी गई है.

डीडीसीए उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने बुधवार को कहा, ‘दिल्ली सरकार 2008-2012 की समयावधि के लिए इंटरटेनमेंट टैक्ट लेना चाहती है जबकि डीसीसीए को इससे छूट मिली हुई है. हम इस रकम पर राजी नहीं हैं. यह बहुत बड़ी रकम है. उस दौरान हम पर इंटरटेनमेंट टैक्स नहीं लागू होता था जबकि इस रकम में उस समयावधि को भी शामिल किया गया है.

चौहान ने बताया कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस बाबत अपील करेंगे.

इस बीच, डीडीसीए को अपना बैलेंस शीट जारी करने की अनुमति दे दी गई है. इसे बीसीसीआई को भेज दिया गया है. इसका मतलब अब दिल्ली क्रिकेट को बीसीसीआई से 30 करोड़ रुपये का अनुदान मिल सकता है और वो इससे वो दिल्ली सरकार की रकम को चुका सकेगी.

Advertisement

इस बीच क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उन्होंने इस मसले पर उनसे बात की. पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भी डीडीसीए से जुड़े मसलों को लेकर हाल में केजरीवाल से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement