Advertisement

केजरीवाल की मांग- मेट्रो के खातों की हो जांच, केंद्रीय मंत्री का जवाब- इसे DTC नहीं बनने देंगे

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि बेइंतहा किराया बढ़ा कर मुनाफा कमाना ठीक नहीं है. अगर बढ़े किराए की वजह से लोग मेट्रो इस्तेमाल ही नहीं करेंगे, तो मेट्रो चलाने का क्या फायदा होगा. केजरीवाल ने मांग की है कि मेट्रो के सारे आय-व्यय के आंकड़े जनता के सामने रखे जाएं.

सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल
सुरभि गुप्ता/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

दिल्ली मेट्रो के किराए को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद जारी है. एक ओर किराया बढ़ोतरी का विरोध कर रही है केजरीवाल सरकार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया है कि मेट्रो को डीटीसी नहीं बनाया जा सकता है और पिछले आठ वर्षों से मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया गया है. वहीं सीएम केजरीवाल ने मेट्रो के खातों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. दिल्ली सरकार का कहना है कि मेट्रो के किराए का बिजली के दामों से कोई संबंध नहीं है. दिल्ली मेट्रो को घाटा क्यों हो रहा है, इसकी जांच के लिए एक समिति बनानी चाहिए.

Advertisement

किराया बढ़ा कर मुनाफा कमाना ठीक नहीं

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि बेइंतहा किराया बढ़ा कर मुनाफा कमाना ठीक नहीं है. अगर बढ़े किराए की वजह से लोग मेट्रो इस्तेमाल ही नहीं करेंगे, तो मेट्रो चलाने का क्या फायदा होगा. केजरीवाल ने मांग की है कि मेट्रो के सारे आय-व्यय के आंकड़े जनता के सामने रखे जाएं.

नहीं सुनी गई दिल्ली सरकार की बात

केजरीवाल ने बताया कि किराया निर्धारण कमेटी में दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ोतरी का खूब विरोध किया, लेकिन दिल्ली की चुनी हुई सरकार की बात नहीं सुनी गई.

दिल्ली सरकार की केंद्र से अपील

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मेट्रो के किराए अचानक बढ़ाये गए, जबकि किराया बढ़ाने में एक साल का गैप होना चाहिए. किराया निर्धारण कमेटी में दिल्ली सरकार ने इसका विरोध भी किया था. सिसोदिया ने केंद्र से अपील की है कि किराया बढ़ाने के फैसले को दो से तीन महीने के लिए रोक दिया जाए क्योंकि मेट्रो किराया बढ़ने से शहर के प्रदूषण और ट्रैफिक पर भी असर पड़ेगा.

Advertisement

मेट्रो को मुनाफे की कंपनी बनाना मकसद नहीं

मेट्रो को डीटीसी बनाने वाले हरदीप पुरी के बयान पर सिसोदिया ने कहा कि मेट्रो को मुनाफे की कंपनी बनाना मकसद नहीं है. सरकार चाहती है कि दिल्ली के लोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिले. मेट्रो को या तो एक कंपनी बना लें या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का साधन बना लें. मुनाफे के लिए मेट्रो को अपने फेरे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए. बिजली के दाम से मेट्रो किराए का कोई संबंध नहीं है. मेट्रो को घाटा कैसे हो रहा है, इसके लिए एक कमेटी बनानी चाहिए.

केजरीवाल ने कहा- नियमों के खिलाफ है किराए की बढ़ोतरी

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहरी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप पुरी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली मेट्रो की ओर से प्रस्तावित किराए की बढ़ोतरी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निवेदन किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरदीप पुरी को भेजे गए खत में कहा है कि दिल्ली मेट्रो द्वारा किराए की यह बढ़ोतरी नियमों के खिलाफ है और ऐसे में वह डीएमआरसी के कानून के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए किराए की बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली और केंद्र सरकार इस मामले पर जब तक साथ आकर समीक्षा ना कर ले तब तक डीएमआरसी द्वारा दिल्ली मेट्रो के किराए की गलत तरीके से दोबारा बढ़ोतरी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement