Advertisement

योगेंद्र-प्रशांत ने लांघी थी सीमाएं, हटाना सही फैसला: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी के शीर्ष पदों से हटाने के फैसले को सही ठहराया है. पार्टी के अंदर मचे घमासान पर अभी तक चुप्पी साधने वाले केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दोनों नेताओं ने सीमाएं लांघी गयी थीं और साजिशें रची गईं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी के शीर्ष पदों से हटाने के फैसले को सही ठहराया है. पार्टी के अंदर मचे घमासान पर अभी तक चुप्पी साधने वाले केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि दोनों नेताओं ने सीमाएं लांघी गयी थीं और साजिशें रची गईं.

'आप' नेता आशुतोष की पुस्तक ‘द क्राउन प्रिंस, द ग्लेडियेटर एंड द होप’ के विमोचन के अवसर पर केजरीवाल ने असंतुष्ट नेता अजीत झा और आनंद कुमार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर अफसोस प्रकट किया. एक ऑडियो स्टिंग में इस बाबत पिछले दिनों खुलासा हुआ था.

Advertisement

इंसान हूं, गलतियां करता हूं
केजरीवाल ने कहा, 'मैं इंसान हूं और मैं गलतियां करता हूं. मैं नाराज था. इस तरह की भाषा से बचा जा सकता था.' उन्होंने इस तरह की धारणा को भी खारिज करने का प्रयास किया कि पार्टी में विरोधाभासी विचारों की कोई जगह नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि वह निजी हमलों से भावुक हो गए थे. लेकिन पार्टी में सभी विचारों के लिए जगह है.

उन्होंने कहा, 'यह कहना गलत होगा कि आशुतोष, मनीष सिसौदिया और कुमार विश्वास हर चीज पर सहमत हो जाते हैं. उन सभी ने अपना करियर छोड़ा है और सबकुछ ताक पर रखकर हमारे साथ आ गए.' केजरीवाल ने कहा, 'लेकिन सबकुछ गरिमा के साथ होता है. एक सीमा होती है. चहारदीवारी में हम बहस करते हैं और झगड़ते हैं लेकिन बाहर हम एक टीम हैं. जब सीमाएं लांघी जाती हैं तो पीड़ा होती है.'

Advertisement

'आप' संयोजक ने कहा कि पिछले साल जून में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वह इसलिए रो पड़े थे कि साजिशें रची जा रहीं थीं और निजी हमले किए जा रहे थे. उन्होंने कहा, 'संभवत: मेरे लिए इसे भावनात्मक रूप से संभाल पाना मुश्किल था. इस वजह से मैं भावुक हो गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement