Advertisement

केजरीवाल ने 50 करोड़ में बेची RS सीट, कराएं नार्को टेस्ट: बीजेपी सांसद

सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि, 'बीजेपी के 12 करोड मेंबर्स बने हैं. कुमार विश्वास अगर बीजेपी की नीतियों में विश्वास करें तो उनका स्वागत है. जो बीजेपी नीतियों में विश्वास करता हो आ सकता है.' 

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (फाइल) बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (फाइल)
रणविजय सिंह/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

राज्यसभा सीटों को लेकर आम आदमी पार्टी में मचे घमासान पर दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि, 'केजरीवाल ने पॉलिटिक्स को व्यापार बना दिया है. विकल्प की राजनीति के नाम पर अंबानी-अडानी सब को गाली देते थे. आम आदमी ने सोचा था कि लोगों की चिंता करेंगे, लेकिन आज 50-50 करोड़ में राज्यसभा की टिकट बेच दी. ऐसी राजनीति से आम आदमी पार्टी ने राजनीति को कलंकित किया है.' वही, सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, 'केजरीवाल अपना नार्को टेस्ट करवाएं. अगर नार्को टेस्ट में केजरीवाल ने ये नहीं बोला कि मैंने 50 करोड़ में सीट बेची है तो मैं अपने परिवार के साथ देश छोड़कर चला जाऊंगा.'

Advertisement

कुमार विश्वास का बीजेपी में स्वागत

सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है कि, 'बीजेपी के 12 करोड मेंबर्स बने हैं. कुमार विश्वास अगर बीजेपी की नीतियों में विश्वास करें तो उनका स्वागत है. जो बीजेपी नीतियों में विश्वास करता हो आ सकता है.'  

केजरीवाल ने लिए 100 करोड़ रुपए

सांसद प्रवेश वर्मा का कहना है कि, 'इसमें वजह बहुत साफ है. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. मैं सारी सच्चाई जानता हूं. 100 करोड़ रुपया केजरीवाल को दे कर आए हैं. सुशील गुप्ता को मैं अच्छे से जानता हूं, उनसे मेरा पुराना परिचय है.'

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, 'सुशील गुप्ता स्कूल चलाते हैं, अस्पताल चलाते हैं. उनकी दिल्ली में बहुत जमीन है. 5 हजार करोड़ के मालिक हैं दोनों व्यक्ति. मैं सोचता था कि केजरीवाल अपनी पत्नी को राज्यसभा भेजेंगे. आशुतोष-कुमार विश्वास को नहीं भेजेंगे. लेकिन ये मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था कि केजरीवाल अपने घर के कमरे में राज्यसभा की टिकटों की बोली लगा रहे थे.'  

Advertisement

केजरीवाल कराएं नार्को टेस्ट

'बोली 30 करोड़ से शुरू होकर 50 करोड़ तक गई. ऐसा हमने कभी नहीं देखा-सुना था. केजरीवाल को मैं चैलेंज करता हूं कि वह अपना नार्को टेस्ट करवाएं. अगर नार्को टेस्ट में केजरीवाल ने ये नहीं बोला कि मैंने 50 करोड़ में सीट बेची है तो मैं अपने परिवार के साथ देश छोड़कर चला जाऊंगा. और अगर वह नार्को टेस्ट में ये बोल गए तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.'

बता दें, आम आदमी पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. आप की तरफ से संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता राज्यसभा जाएंगे. 5 जनवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख है. वहीं, 16 जनवरी को चुनाव होने हैं.

कौन हैं सुशील गुप्ता?

सुशील गुप्ता दिल्ली और हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य के बिजनेस से जुड़े हैं. लॉ ग्रैजुएट सुशील गुप्ता इससे पहले 2013 में कांग्रेस की ओर से चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन वे हार गए थे. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, 4 साल पहले वे 164 करोड़ के मालिक थे.

 

कुमार विश्वास ने कहा- मुझे दंडित किया गया

वहीं, नाम के ऐलान के बाद कवि और पार्टी नेता कुमार विश्वास का दर्द छलका है. कुमार ने कहा कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है. मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं. प्रतिक्रिया देते हुए कुमार ने कहा कि सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं. मैं बहुत शुभकामाएं देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है.

Advertisement

उम्मीदवारों को लेकर थी अटकलें

बीते 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव चुनावी प्रक्रिया तो शुरू हो गयी है. लेकिन AAP ने अभी तक पत्ते नहीं खोले थे. यूपी के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का राज्यसभा जाना तय था और पार्टी में उनके नाम पर पहले ही सहमति बना चुकी थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement