Advertisement

विधानसभा में फिर बरसे केजरीवाल, एमसीडी के साथ गुजरात पर भी नजर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा. उनके भाषण से साफ था कि पंजाब और गोवा में चुनाव निपटने के बाद उनकी नजरें अब दिल्ली में एमसीडी और गुजरात के विधानसभा चुनावों पर हैं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इस मौके का भरपूर इस्तेमाल करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा. हालांकि उनके भाषण से साफ था कि पंजाब और गोवा में चुनाव निपटने के बाद उनकी नजरें अब दिल्ली में एमसीडी और गुजरात के विधानसभा चुनावों पर हैं. सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल के भाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने काम के नाम पर वोट मांगे. वहीं मोदीजी श्मशान के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

Advertisement

बिजली बिल का दिया हवाला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 2700 रूपये का बिल आता है. वहीं दिल्ली में यह सिर्फ 1370 रुपये है. उन्होंने कहा कि वे देश में सबसे सस्ती बिजली दे रहे हैं. जबकि बीजेपी शासित राज्यों में अभी भी बिजली दिल्ली के मुकाबले महंगी है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 8000 नए क्लासरूम बनाए गए और कहा कि वे एमपी, छत्तीसगढ़ को चैलेंज करते हैं यदि उन्होंने वहां 200 रूम भी बनाये हों. केजरीवाल ने पीएम की विदेश यात्राओं पर चुटकी ली और कहा कि वे विदेश नहीं जाते बल्कि अपने स्कूल प्रिंसिपलों को भेजते हैं. मोदी जी ने दुनिया घूम ली और अब नोटबंदी के बाद दुनियाभर में थूथू हो रही है.

अपनी सरकार की तारीफ की
केजरीवाल ने अपनी सरकार की तारीफ में कहा कि दुनियाभर के हेल्थ मिनिस्टर्स ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की है. वे 106 मोहल्ला क्लिनिक बना चुके हैं और आगे भी उन्हें बनाते रहेंगे. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव हारने के बाद मोदीजी ने दिल्ली की जनता से बदला लेना शुरू किया. उसे वे बयां तक नहीं कर सकते.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोबारा आप की सरकार बनने पर मोदीजी ने एंटी करप्शन ब्रांच पर कब्जा कर लिया. अगर एसीबी उनके हाथों में आ जाए को वे जीरो भ्रष्टाचार कर देंगे. कोई नहीं बख्शा जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग का राजनीतिकरण हो गया है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. वे कहते हैं कि पीएम मोदी ने उनके पीछे सीबीआई लगा दी. उनके ऑफिस में रेड मरवाई लेकिन उन्हें चार मफलरों के अलावा कुछ नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement