Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से की बातचीत

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एक फरवरी से दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी. उपभोक्ता शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारे अस्पतालों में नई योजनाएं लागू करने के संबंध में सोमवार को मैंने डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
BHASHA/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:06 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकारी अस्पतालों के करीब 3000 डॉक्टरों के साथ बातचीत की. उन्होंने उपभोक्ता शुल्क को खत्म करने और अगले महीने से नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के 'आप' सरकार के हालिया फैसलों पर चर्चा की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एक फरवरी से दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी और उपभोक्ता शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारे अस्पतालों में नई योजनाएं लागू करने के संबंध में सोमवार को मैंने डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. मैंने उनसे नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाने वाली दवाओं की सूची तैयार करने को कहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच आदि की सुविधाएं और दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही उन्होंने शुरुआती दिनों में जनता से सरकार के साथ सहयोग करने को भी कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement