Advertisement

AAP सरकार के 3 साल पूरे, केजरीवाल बोले- भ्रष्टाचार मिटाया, सिर्फ विकास पर खर्च

केजरीवाल ने कहा कि ''पिछले तीन सालों में दिल्ली में भ्रष्टाचार में भारी कमी आई है. क्योंकि तीन साल पहले, दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी.''

केजरीवाल सरकार के 3 साल पूरे केजरीवाल सरकार के 3 साल पूरे
पंकज जैन/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार बुधवार को अपने तीन साल पूरे कर रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर अपनी उपलब्धियों को गिनवाया है. वीडियो में केजरीवाल ने कहा है कि तीन साल से दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है जो बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कों पर पैसा खर्च कर रही है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि ''पिछले तीन सालों में दिल्ली में भ्रष्टाचार में भारी कमी आई है. क्योंकि तीन साल पहले, दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी.'' उन्होंने कहा कि ''अब एक एक पैसा जनता के विकास पर ख़र्च हो रहा है - बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर बनाए जा रहे हैं.

तीन साल पूरे होने के अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के काफी अच्छा काम किया है, हम जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट इस साल के अंत तक दिल्ली के अस्पतालों में 3000 अतिरिक्त बेड जोड़ने का है. वहीं अगले पांच साल में ये टारगेट 50 फीसदी संख्या बढ़ाने पर है.

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में फ्री में दवाईयां और इलाज किया जा रहा है. सरकार का जोर अच्छा इलाज और शिक्षा देने पर है. उन्होंने कहा कि हम प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम ये चाहते है की सरकारी अस्पतालों की कैपेसिटी इतनी बढ़ा दी जाएं की प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरुरत ना पड़े.

Advertisement

दिल्ली सीएम बोले कि इन तीन साल में बाधाएं भी बहुत आईं, पर आपके हक़ के लिए हम हर कठिनाई से लड़े. ईश्वर ने हर क़दम पे साथ दिया, क्योंकि जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पे चलते हैं तो इस ब्रह्मांड की दृश्य और अदृश्य सारी शक्तियां आपकी मदद करती हैं.

पार्टी ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने 3 सालों में ही घोषणा पत्र के लगभग 90% से भी अधिक काम करके, अपने गवर्नेंस का लोहा मनवाया है. थोड़ा-बहुत कार्य जो बाक़ी है, वो अगले 2 सालों में निश्चित रूप से हो जाएगा. तमाम मुश्किलों के बावजूद दिल्ली की सरकार काफी कुछ डिलीवर कर पाई है.

दूसरी ओर केजरीवाल सरकार में जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि ₹17,000 करोड़ खर्च ही नहीं हुआ है, जिसके कारण 49 विकास परियोजनाएं ठप्प हो गईं. "ईमानदार" सरकार होती तो कुछ भी हो सकता था. कपिल मिश्रा ने तीन साल के कामकाज पर बहस को लेकर केजरीवाल को चैलेंज भी दिया.

कांग्रेस पार्टी ने भी अरविंद केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरा होने पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक चार्जशीट जारी की है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल सरकार की नाकामियों पर निशाना साधा है.

Advertisement

आपको बता दें कि 14, फरवरी 2015 को आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. AAP ने 70 में से 67 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनावों में बीजेपी मात्र 3 सीटों पर और कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी. हालांकि, अभी ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता पर तलवार लटकी है. चुनाव आयोग ने इन सभी की सदस्यता रद्द कर दी है, लेकिन मामला एक बार फिर हाईकोर्ट में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement