Advertisement

मोदी से बोले केजरीवाल, 'हमारी-आपकी बहुमत सरकार, अब दिल्ली को बनाओ पूर्ण राज्य'

दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7-आरसीआर पर मिलने पहुंचे. 17 मिनट तक चली मुलाकात में केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा मांगा और उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता दिया.

Modi meets Kejriwal Modi meets Kejriwal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:59 AM IST

दिल्ली में सियासत की तस्वीर बदली तो अब राजनीति का रंग भी बदलने लगा है. यह जायज भी है क्योंकि इन सबके केंद्र में तथाकथित विकास की राजनीति है और गुरुवार की सुबह इस मायने में भी महत्वपूर्ण रही कि इस राजनीतिक विधा के दो पुरोधाओं ने भी मुलाकात की.

दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7-आरसीआर पर मिलने पहुंचे. 17 मिनट तक चली मुलाकात में केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा मांगा और उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता दिया. बताया जाता है कि पूर्ण राज्य के मुद्दे पर मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन दिल्ली के विकास को लेकर पूरा सहयोग करने का वादा किया.

Advertisement

दिल्ली के भावी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ थे. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मनीष ने बताया, 'हमने प्रधानमंत्री से कहा कि केंद्र और दिल्ली दोनों जगह पूर्ण बहुमत की सरकार है. इसलिए यह सुनहरा मौका है जब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.'

मनीष ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के विकास में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है. साथ ही, केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में आने में भी उन्होंने असमर्थता जताई. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मोदी को 14 फरवरी को बारामती जाना है.

14 फरवरी को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. दिलचस्प यह भी है दोनों नेता सियासत में एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं, लेकिन 10 फरवरी को राजधानी में सियासत की तस्वीर जैसे ही बदली प्रधानमंत्री ने खुद केजरीवाल को चाय पर आने का न्योता दिया. हालांकि मुलाकात के दौरान चाय कहीं नजर नहीं आई. गौरतलब है कि साल भर पहले केजरीवाल ने मोदी से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन तब मोदी ने उन्हें वक्त नहीं दिया था. दिल्ली में हालिया चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने केजरीवाल पर तीखे प्रहार किए थे. उन्होंने अपनी रैलियों में उन्हें जंगल जाकर नक्सलियों के साथ काम करने की नसीहत दी थी और परोक्ष रूप से 'बदनसीब' भी कह डाला था.

Advertisement

मुलाकातों का दौर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जनता ने प्रचंड जनादेश दिया और उस जनादेश को साकार करने के लिए राजधानी की राजनीति के नए नायक अरविंद केजरीवाल मतगणना के अगले ही दिन यानी 11 फरवरी को एक्शन में आ गए. उन्होंने शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से और फिर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. केजरीवाल को दिल्ली में अपनी योजनाएं लागू करने में दोनों मंत्रालयों के अहम सहयोग की दरकार है.

पहले से तैयार है जमीन
केजरीवाल ने मोदी से मुलाकात की जमीन पहले ही तैयार कर ली थी. उन्होंने मोदी कैबिनेट के दो मंत्रियों से मुलाकात की है और दिल्ली के भविष्य को लेकर अपना एजेंडा साफ कर दिया है. साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव से यहां चल रही परियोजनाओं और दिल्ली की आर्थिक हालत पर भी पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है. वेंकैया नायडू के साथ अपनी मुलाकात में केजरीवाल ने दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों पर बात की. वेंकैया ने भी उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिया है.

वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी केजरीवाल ने अपनी छोटी बैठक में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग रख दी है. यानी केजरीवाल ने मोदी से मुलाकात के पहले अपना होमवर्क कर लिया है. उन्होंने दिल्ली के हालात के पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है और दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके अपनी मांगे भी रख चुके हैं. ऐसे में अब जब वह देश के प्रधानमंत्री से मिलेंगे तो शायद दिल्ली के हालात के मुताबिक पुख्ता तरीके से अपनी बात रख सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement