
AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जन्मदिन मना रहे हैं. इस दिन केजरीवाल 46 साल के हो गए हैं. PM नरेंद्र मोदी ने सुबह को ही उनसे बात करके जन्मदिन की बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने केजरीवाल की लंबी आयु और अच्छी सेहत की कामना की.
अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहने में देर नहीं लगाई. केजरीवाल ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि वे बहुत जल्द उनसे मुलाकात करके दिल्ली के हालात के बारे में बात करना चाहते हैं.
इस मौके पर AAP के बड़े नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल के सरकारी आवास पर जाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. AAP नेता संजय सिंह ट्विटर पर बधाई देते हुए केजरीवाल की तुलना 'महाभारत के अर्जुन' से कर डाली.