Advertisement

केजरीवाल बोले- सिद्धू ने पिछले हफ्ते की थी मुलाकात, AAP ज्वॉइन करने के लिए नहीं रखी कोई शर्त

केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह-सुबह ट्वीट किया, 'क्या नवजोत सिद्धू जी AAP में शामिल होंगे- इसको लेकर कई अफवाहें हैं? मेरा फर्ज बनता है कि कि मैं इस ओर हमारा पक्ष रखूं.'

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
स्‍वपनल सोनल/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर उन तमाम अटकलों को साफ कर दिया कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं. अरविन्द केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि सिद्धू ने उनसे पिछले हफ्ते मुलाकात की थी, लेकिन पार्टी में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है.

Advertisement

पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के सूत्रों से ये खबर मिली थी कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में चुनाव लड़ने के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद की मांग की है लेकिन पार्टी के बड़े नेता सिद्धू को सिर्फ स्टार प्रचारक के तौर पे चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं. लेकिन इससे पहले कि सस्पेंस ज्यादा बढ़ता, अरविन्द केजरीवाल ने पूरे मामले में अपना पक्ष ट्विटर पर रखते हुए लिखा कि 'पिछले हफ्ते सिद्धू मुझसे मिले थे, लेकिन उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी. उन्हें सोचने के लिए कुछ समय चाहिए, हमें इसका सम्मान करना चाहिए'

राज्यसभा और बीजेपी से अलग होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत का सिलसिला तेज़ हो गया था. लेकिन सिद्धू की शर्तों से मामला बिगड़ गया. हालांकि, पार्टी सूत्रों ने ये स्पष्ट किया था कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से चुनाव लड़ाने के अलावा, इस बात को लेकर भी राजी हो गयी थी कि अगर सरकार बनती है तो सिद्धू की पत्नी को मंत्री पद दिया जायेगा.

Advertisement

दरअसल आम आदमी पार्टी, नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं है. इसकी एक बड़ी वजह सिद्धू पर लगा हत्या का आरोप है. दूसरी तरफ पार्टी सूत्रों के मुताबिक तमाम नेताओं ने आम आदमी पार्टी के संविधान का हवाला देते हुए पति, और पत्नी दोनों को टिकट देने से इनकार कर दिया है. इस संविधान में एक ही परिवार से 2 सदस्यों को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं दिया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement